दोस्तो आप सभी लोग आईएएस सेलेक्शन की होने वाली परीक्षा यूपीएससी के बारे में जानते ही होंगे। इस परीक्षा का सबसे कठिन चरण मेंस और प्रीलिम्स को माना जाता है लेकिन दोस्तो क्या आपको पता है कि इस परीक्षा का सबसे कठिन चरण इंटरव्यू भी होता है जिसमे ऐसे सवाल पूछे जाते है जिससे सुनकर हर किसी का दिमाग चकरा जाता है । दोस्तो आज हम आपको ऐसे ही कुछ सवालों को लेकर आये है जिसमे आपको ये जानकारी हो जायेगी की यूपीएससी के इंटरव्यू में कैसे सवाल पूछे जाते है-
1.जेमी ने 45 वीं मंजिल के खिड़की के शीशे पर अपना प्रतिबिंब देखा । एक तर्कहीन आवेग से प्रेरित होकर , उसने दूसरी तरफ की खिड़की से छलांग लगा दी । फिर भी जेमी को एक भी खरोंच नहीं आई ?
जवाब – जेमी एक सफाई कर्मचारी है जिसके प्रतिबिंब ने एक खिड़की से दूसरे तरफ की खिड़की के शीशे की ओर परावर्तित हुआ।
2.क्या आप सात को एक सम संख्या बना सकते है?
जवाब – seven से s हटा कर ।
3.वर्ष 1999 में क्या समाप्त हुआ?
जवाब – 1998 समाप्त हुआ।
4.यदि आप लाल पत्थर को नीले पत्थर पर फेंक देंगे तो क्या होगा?
जवाब -वो पत्थर डूब जायेगा।
5.गुरुत्वाकर्षण का केंद्र क्या है?
जवाब – V
6.बारिश कम होने पर क्या ऊपर जाता है
जवाब – छाता
7.एक दिन अगर आपको अपनी बहन को बिस्तर पर नग्न अवस्था में मिले , तो आप क्या करेंगे
जवाब – अपनी बहन के ऊपर चादर डाल दूंगा ताकि उससे ठंड कम लगे।
8.एक बिल्ली के तीन बच्चे हैं , उनके बच्चों के नाम जनवरी , फरवरी और मार्च हैं । उस बिल्ली का नाम क्या है ?
जवाब- बिल्ली का नाम ” क्या ” है ।
9.आप एक हाथ के हाथी को कैसे उठाएंगे ?
जवाब – ऐसा हाथी कही पाया ही नहीं जाता है।
10.आप अपने खाने के लिए क्या कभी नहीं खा सकते हैं ?
जवाब- ब्रेकफास्ट
11.एक हवाई जहाज से कूदने के बाद पैराशूट के बिना जेम्स बॉन्ड जिंदा है , कैसे ?
जवाब -क्यों जेम्स बांड एयरपोर्ट पर था।