दोस्तो आईएएस बनाना हर एक शख्स का सपना होता है जिससे पूरा करने के इंसान दिन रात एक कर देता है ।लेकिन इस परीक्षा को निकाल पाना इतना आसान नहीं होता है क्योंकि इस परीक्षा का इंटरव्यू जब होता है सबके पसीने छूट जाते है। इस परीक्षा के इंटरव्यू में काफी सवाल घुमा फिरा कर पूछे जाते है जिनका जवाब दे पाना हर किसी के बस के बात नहीं है। आज हम आपके लिये कुछ ऐसे सवाल लेकर आये है जिन्हें पढ़कर आपको भी अनुभव हो जायेगा की ये इंटरव्यू इतना कठिन क्यों है।
सवाल- अगर आपको पता चले कि आपकी पत्नी का किसी दूसरे शख्स के साथ अफेयर है तो आप क्या करोगे?
जवाब- सबसे पहले अपनी पत्नी को समझने का प्रयास करूँगा फिर उस शख्स के खिलाफ धारा 497 के तहत रिपोर्ट दर्ज करूँगा।
सवाल- वह क्या है जो खाने के बाद लगातार और बढ़ता जाता है?
जवाब- व्यक्ति का लालच ।
सवाल- अगर किसी ने गलती से हैंड सैनिटाइजर पी लिया तो क्या होगा?
जवाब- हैंड सेनिटाइजर पीने से इंसान का नर्वस सिस्टम खराब होता है और अगर इसकी पूरी बोतल पी जाएं तो इंसान कोमा में चला जाता है।
सवाल- कौन सी ऐसी चीज है जो लड़कियां बिना पैसे लिए नहीं देती?
उत्तर- जिस दिन शादी हो उस दिन दूल्हे के जूते बिना पैसे लिये लड़कियां वापस नहीं देती है।
सवाल – पेट्रोल को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाब – शिलातौल ।
सवाल : वह कली जो पत्तों में इस तरह छिप जाती है कि दिखाई नहीं पड़ती है?
जवाब : इसका सही जवाब छिपकली है।
सवाल : यदि लड़की अपने कपड़े उतार दे तो क्या होगा?
जवाब : लड़की ने तार से कपड़े उतारे है।
सवाल- वो कौन सी चीज है जो औरत दिखाती है और मर्द छुपाता है?
जवाब- पर्स