दोस्तो ग्रहों का हमारे जीवन मे विशेष स्थान है ,ग्रह हमारे जीवन मे होने वाले अच्छे औऱ बुरे समय के बारे में जानकारी हमें राशियो के माध्यम से देते है। दोस्तो सभी ग्रहों में सबसे खतरनाक ग्रह माना जाता है राहु को जो कि 12 अप्रैल को मेष राशि में प्रवेश कर रहा है जो कि कुछ राशियों के लिये शुभ है तो कुछ के लिये अशुभ होता है । दोस्तो चलिये जानते है कि राहु का किन राशियो में शुभ प्रभाव पड़ेगा।
मिथुन राशि- मिथुन राशि वालो के लिये एक ऐसा समय आने वाला है जिसकी आपने कल्पना भी नही की होगी । ये आपके लिये ऐसा समय है आप जिस चीजे पर भी पैसा लगायेंगे आपको लाभ- लाभ होगा । अगर आप लोगो को राजनीति के रुचि है तो अपना हाथ आज़माने का यही सही समय है , अगर आप कोई नया व्यापार शुरू करना चाहते है तो कर लिजीये क्योंकि आपको जल्दी ही सफलता मिल जायेगी।
कर्क राशि- कर्क राशि वालो के लिये ये समय काफी शुभ होने वाला है क्योंकि इस समय पर सबसे ज़्यादा फायदा उन्हें होने वाला है जो नौकरी करते ये । कर्क राशि वालो के लिये इस समय प्रोमोशन होने के पूरे योग्य बन रहे है वही आपको आने वाले समय पर अच्छी जॉब मिलने के योग्य बन रहे है जिससे आप बिल्कुल ही ना जाने दे। कर्क राशि वालो का बैंक बैलेंस बढ़ने वाला है और इस समय पर आपके शत्रु भी आपका कुछ नही बिगाड़ पायेंगे ।
मीन राशि– मीन राशि वालो के लिये ये समय काफी शुभ है क्योंकि इस समय पर मीन राशि वालो को हर जगह लाभ होने वाला है । मीन राशि वाले जिस चीजे पर पैसा लगायेंगे उन्हें उससे लाभ ही होने वाला है । आपको बस ईमानदारी के साथ काम करना होगा क्योंकि इस समय पर आपके दुश्मन आपका काम बिगड़ाने का प्रयास करेंगे । मीन राशि वालो के परिवार में शांति बनी रहेगी और अपने से आपके संबंध और अच्छे हो जायेंगे।