दोस्तो एक इंसान के लिये उसकी शोहरत से बढ़कर कुछ नहीं होता है , उस इंसान की शोहरत में अगर उसके परिवार का साथ हो तो वो कोई भी काम आसानी से कर जाता है लेकिन जब वही परिवार भी टूट है तो वो इंसान भी टूटने लगता है। दोस्तो आज हम आपको एक ऐसी ही सेलिब्रिटी के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका नाम एक समय बड़े स्टार्स में लिया जाता था ।
एक समय था जब इस सेलिब्रिटी को परिवार का सपोर्ट था तो इसने दुनिया की ऊंचाईयों को छू लिया था लेकिन अब जब इसका परिवार टूट गया तो इसका कैरियर भी डूब गया। दोस्तो आज हम बात करने जा है राहुल देव की जो बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडिया की फिल्मो काम कर चुके है लेकिन असल जिंदगी में उंन्हे काफी दुखों का सामना तक करना पड़ा है ।
दोस्तो राहुल देव की पत्नी की मौत 2008 में हो गयी थी जिसके बाद उंन्होने अकेले ही अपने बेटे की परवरिश की है लेकिन उन्हें इन सब कितना दर्द झेलना पड़ा है उसके बारे में उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया है।
अकेले बड़ा किया अपने बेटे को -: राहुल देव ने इस इंटरव्यू में बताया कि जब 2009 में उनकी पत्नी की मौत हो गयी थी तब उनके बेटे की उम्र मात्र 13 साल थी।मैंने अपने बेटे की परवरिस करने का निर्णय लिया था जो कि सच मे काफी कठिज निर्णय होता है । अकेला पेरेंट बनने पर हमें माता – पिता दोनो का फर्ज निभाना पड़ता है । में पिता का किरदार तो ठीक से निभा रहा था लेकिन जब बात माँ की आती थी तो में अपना आपा खो देता था । एक मां बनने के लिये व्यक्ति के अंदर धैर्य होना चाहिए जो कि मेरे अंदर नहीं था जिस कारण से मुझे अपने बच्चे को संभालने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
फिल्मो जैसा कुछ नहीं होता है -: राहुल देव ने आगे बताया कि फिल्मो में ये सब आसान लगता है कि आप अपने लाइफ पार्टनर को खोने के बाद लोग अपने बच्चों की परवरिश बहुत अच्छे से कर लेते है लेकिन असल जिंदगी में ऐसा नहीं है । असल जिंदगी में अकेले बच्चे की परवरिश करना बहुत ही मुश्किल काम होता है।
1999 में की थी शादी -: दोस्तो आपकी जानकारी के लिये बता दे कि राहुल देव की पत्नी रीना देव की शादी 1998 में हुई थी जिसके 11 साल बाद कैंसर के कारण रीना देव की मौत हो गयी थी । तब से राहुल देव अपने बेटे की अकेले परवरिश कर रहे थे लेकिन अब कुछ ही दिनों पहले वो मुग्धा गोडसे के साथ रिश्ते में आ गये है लेकिन उन्होंने शादी को लेकर कोई घोषणा नहीं कि है।