चूहों ने कुतर डाले बैग में रखें 2 लाख रुपये, पेट का ऑप’रेशन कराने के लिए किसान ने जुटाए थे पैसे…

दोस्तो इंसान कड़ी मेहनत करके पैसा कमाता है और आज के समय में पैसा कमाना सबसे मुश्किल काम मे से एक है लेकिन दोस्तों  अगर आपकी मेहनत की कमाई चूहा कुतर दे तो। जी हां दोस्तो ऐसी एक घटना तेलंगाना के इन्दिरानगर में घटी है जहाँ एक गरीब किसान ने जो  पैसे अपने  इलाज के लिए इकठ्ठा किये थे उससे चूहों ने कुतर दिया। चलिये दोस्तो जानते है कि  आख़री पूरा मामला है

क्या- कपड़े के बैग में थे पैसे:-  दोस्तो असल में ये घटना तेलगांना ने  इन्दिरानगर के एक गांव की है जहाँ एक गरीब किसान पेट की समस्या सेजूझ रहा था  जिस कारण से उसने डॉक्टर को दिखाया।डॉक्टर ने जब किसान को देखा तो उसको ऑपरेशन करवाने की सलाह जिसके बाद किसान चिंता में आ गया क्योंकि उसके पास इतने पैसे नहीं थे की वो अपना इलाज करा सके। 

लेकिन दोस्तो किसान ने हिम्मत नहीं हारी , किसान ने    दिनरात मेहनत करके  पैसा इकठ्ठा करने लगा । किसान के पास  फिर भी इतने पैसे नही जुड़ पाये जिस कारण से उसको अपने रिश्तेदार से पैसे उधार ले लिए ।  किसान के रिश्तेदार ने भी उसकी मदद के  लिये पैसे उधार दे दिये। 

दोस्तो किसान ने सारा पैसा एक कपड़े बैग में बांधकर रख दिया लेकिन वो  कहते है ना जब किस्मत खराब हो तो हर जगह से धोखा मिलता है , ऐसा ही कुछ किसान के साथ हुआ। असल में दोस्तों किसान ने जो पैसा अपने इलाज के लिये  एक कपड़े में बांध कर रखा  था जिसको चूहों ने पूरा कुतर दिया था। जिस पैसे से किसान का इलाज होने वाला था वो पूरा पैसा चूहा खा गए ।

दोस्तो इस घटने के बाद किसान का पूरा दिमाग खराब हो गया क्योंकि उसकी मेहनत कमाई जो कि उसने  खुद के इलाज के लिये इकट्ठा  किये थे । 

किसान का दिमाग चकराने लगा कि अब क्या करो  , तब  किसान के रिश्तेदार ने कहा कि तुम एक काम करो इन रुपये को लेकर बैंक जाओ  शायद वहाँ बात बन जाये। किसान भी कपड़ो से भरा नोट लेकर बैंक की  तरफ चल पड़ा लेकिन उससे हर बैंक से निराश ही हाथ लगी क्योंकि चूहों ने नोट को ऐसे कुतर दिया  था कि नोट को पहचान पाना भी मुश्किल है । 

दोस्तो किसान इन नोटों को हर बैंक में लेकर  गया जहाँ इसको निराशा ही हाथ  लगी लेकिन  इसकी उम्मीद की  आख़िरी किरण sbi आई थी । दोस्तो वो कहते है ना जब किस्मत खराब होती है तो समस्या हर जगह से आती है , ऐसा कुछ  किसान के साथ हुआ । असल मे जब किसान sbi की ब्रांच में गया  तो उन लोगो नोट लेने से ये कहकर मना कर दिया कि हमारे  यहाँ सभी प्रकार के नोट बदले जाते है लेकिन चूहों से कुतरे नोट नहीं।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *