दोस्तो अगर आप 70 से 90 के दशक के फिल्मो के फैन रहे है तो आप रेखा को जरूर जानते होंगे। रेखा एक ऐसी अभिनेत्री है जो आज 67 वर्ष की हो चुकी है लेकिन उनके बीच उम्र का कोई असर होता नहीं दिख रहा है । दोस्तो रेखा जितनी फिल्मो में जितनी प्रेम भरी बातें करती है वैसी ही बाते वो असल जिंदगी में करती है लेकिन दोस्तो रेखा की ज़िंदगी मे कई ऐसी घटना घटी है जिनका जवाब आज भी देने से वो बचते आ रही है।
दोस्तो असल रेखा कि एक बात जो हमेशा चर्चा में बनी रहती है वो है उनका मांग में सिंदूर लगाना , दोस्तो शायद आपको जानकारी ना हो लेकिन आप सबकी जानकारी के लिये बता दे कि रेखा की शादी मुंबई के व्यापारी मनोज अग्रवाल से हुई थी लेकिन शादी के 6 माह बाद ही मनोज अग्रवाल का देहांत हो गया था जिसके बाद से रेखा ने कभी शादी नहीं कि है ।
लेकिन दोस्तो उनका मांग में सिंदूर लगाना आज भी चर्चा का विषय रहा है क्योंकि रेखा का नाम बॉलीवुड के कई बड़े फ़िल्मस्टार के साथ जुड़ा रहा है । रेखा का नाम सबसे पहले बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन के साथ जुड़ा था लेकिन चूंकि अमिताभ बच्चन शादी शुदा थे इसलिए दोनो की शादी नहीं हो पाई थीं लेकिन दोस्तो आपकी जानकारी के लिये बता दे की दोनों के रिश्ते को लेकर बातें बहुत ज़्यादा होती है । लोगो का तो यहाँ तक मानना है कि दोनों ने चोरी छुपे शादी तक कर ली थी।
लेकिन दोस्तो हाल ही में याशीर उस्मान ने के पुस्तक लांच की है जिसमें उन्होंने बताया कि रेखा अपनी मांग में सिन्दूर और किसी का ना बल्कि संजय दत्त का लगा रही है । याशीर उस्मान ने ये बात अपनी पुस्तक ” रेखा द अनटोल्ड स्टोरी ” पुस्तक में बताई है , इस पुस्तक में रेखा की ज़िंदगी से जुड़े कई सारी बातों का जवाब दिया गया है। लेकिन दोस्तो रेखा की इस बात पर किसी को विश्वास नहीं है क्योंकि उनका और अमिताभ बच्चन का क्या रिश्ता था वो आज तक किसी से छुपी नहीं है ।
सिन्दूर वाली बात तब चर्चा में सबसे ज़्यादा आई जब ऋषि कपूर और नीतू की शादी तब शादी में रेखा सिंदूर लगा कर पहुँच गयी थी । खैर दोस्तो अब रेखा फिल्मी जगत से दूर रहती है लेकिन उन्हें आये दिन किसी ना किसी कार्यक्रम में अतिथि के रूप में बुलाया जाता है । रेखा को आखरी बार यमला पगला दीवाना नामक फ़िल्म में देखा गया था जिसमे वो सिर्फ एक गाने भर में काम की थी , उसके बाद से उंन्होने ने किसी फ़िल्म में नहीं देखा गया।