दोस्तो प्यार एक ऐसी चीजें है जो अगर किसी को हो जाता है तो उससे दुनिया से कोई कोई लेना देना नहीं होता है क्योंकि उससे सिर्फ अपने प्यार के साथ रहना पसंद रहता है। प्यार एक ऐसी चीज है जिसमे अगर किसी कभी अपने प्यार के लिये लड़ने की बारी आती है तो पूरी दुनिया से लड़ जाते है । प्यार ना तो कोई जाति देखता है ना ही कोई रंग देखता है , बस उसे अपने प्यार के साथ खुश रहना होता है चाहे वो साथ संमुदर पार ही क्यों ना हो । इस बात को सच हरियाणा के जोड़े ने कर दिया है जहाँ लड़का तो हरियाणा का रहने वाला है लेकिन लड़की रूस की रहने वाली है।
कपल की फ़ोटो हो रही है वायरल – दोस्तो हरियाणा का ये मामला बहुत ही ज़्यादा चर्चा में है क्योंकि रूस की एक लड़की हरियाणा के रहने वाले रमेश के प्यार में कुछ इस कदर पागल हुई कि रूस से भारत आकर रमेश से शादी कर ली । ऐसा माना जाना रहा है कि दोनो की मुलाकात ऑनलाइन हुई थी जहाँ दोनों रोजाना बात किया करते थे।पहले दोनो दोस्त बने और फिर कब दोनो को प्यार हो गया उंन्हे पता ही नहीं चला। रमेश ने पहले प्यार का इजहार किया जिसके बाद लड़की ने भी इस व्यापार जो स्वीकार कर लिया । दोस्तो आपकी जानकारी के लिये बता दे कि रमेश ने सिर्फ 12 वीं तक कि शिक्षा ग्रहण की है।
शादी के लिये रूस से भारत आई लड़की -दोस्तो जब लड़की ने प्यार का इज़हार स्वीकार कर लिया तो रमेश काफी खुश हुआ जिसके बाद दोनो में शादी करने का निर्णय ले लिया।लड़की रूस से सीधे भारत आ कर सीधे रमेश के घर पहुंच गयी। रमेश के गांव और रमेश घर वालो ने जब ये देखा की लड़की रमेश के प्यार में रूस से भारत आ गयी तो सब हैरान हो गये लेकिन बाद में जब लड़की ने कहा कि वो हिन्दू रीति रिवाज से शादी करेगी।
प्यार में अपना लिया देसी अंदाज – दोस्तो आपको जानकर हैरानी होगी कि रमेश के प्यार रूस से आई लड़की भारत आकर पूरी तरह से भारतीय संस्कृति को अपना ली है । लड़की अब अपने पति के साथ पूरे घर वालो के एक साथ खाना चूल्हा में बनाती है । ये कहानी एक ऐसा सबूत है जो कि साबित करता है कि अगर इंसान का प्यार सच्चा हो तो उसके लिये कोई भी काम मुश्किल नहीं होता है।