दोस्तो सपना चौधरी एक जानामाना चेहरा है जिससे आज के समय में हर कोई जनता है लेकिन सपना चौधरी के जीवन मे एक समय ऐसा भी आया था जब सपना चौधरी ने आत्महत्या करने का प्रयास किया था। दोस्तो आज हम आपको उस पूरे मामले की जानकारी देंगे।
दोस्तो असल में ये घटना 2016 के 17 फरवरी की है जब सपना चौधरी एक कार्यक्रम में गाना गाया था जिसका नाम था रागनी ‘बिगड़ग्या । ये कार्यक्रम गुड़गांव के चक्कपुर में हुआ था । इस गाने एक बोल पर एक अनुसूचित जनजाति को बावला कहा गया था हल्की ये बात सपना चौधरी को पता नहीं थी लेकिन जब तक उन्हें इस बात की जानकारी हुई तब तक बहुत देर हो चुकी थी क्योंकि ये बात दलित समाज तक पहुंच चुकी थी ।
फिर क्या था ये बात आग की तरह फैल गयी । विवाद इतना बढ़ गया कि सपना चौधरी के कई सारे प्रोग्राम रद्द करने पढ़ गये। ये विवाद इतना बढ़ गया कि हरियाणा के हिसार के डोगराना मोहल्ला में स्थित पुलिस स्टेशन बहुजन आज़ाद मोर्चा ने इसकी पुलिस F.I.R दर्ज की।
इस विवाद में बहुजन आज़ाद मोर्चा के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष संजय चौहान ने कहा की सपना चौधरी ने इस गाने के माध्यम से दलित समाज को नीचा दिखाने का काम किया है जबकि सपना चौधरी स्वयं उसी जाति से संबंध रखती है । सपना चौधरी के ऊपर एक केस और हुआ जो कि सामाजिक संगठन निगाहें के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवाब सतपाल तंवर ने गुड़गांव सेक्टर 29 में किया ।
इतने केस होने के बाद सपना चौधरी और उनकी टीम के ऊपर stsc एक्ट के तहत केस दर्ज कर दिया गया। सपना चौधरी के लिये परेशानिया तो बस शुरू हुई थी क्योंकि इस घटना के बाद जिस कंपनी ने सपना चौधरी का शो करवाया था उस कंपनी ने सपना चौधरी से नाता तोड़ लिया।
विवाद यहाँ तक बढ़ गया कि कंपनी ने सपना चौधरी के खिलाफ एक नोटिस भी जारी किया जिसमें ये कहा गया कि सपना चौधरी ने अगर कंपनी के द्वारा जारी किये गये किसी भी गाने पर अगर पब्लिक में परफोरमेंस की तो उनको खिलाफ लीगल एक्शन लिया जायेगा। सपना चौधरी की परेशानी रुकने का नाम नहीं ले रही थी वही सपना चौधरी के खिलाफ फेसबुक पर एक अभियान छेड़ दिया गया जिसमे लगतार सपना चौधरी के हर पोस्ट पर अश्लीलता भरा कमेंट किया जाने लगा ।
सपना चौधरी इन सब घटना से इतनी आहात हुई कि उन्होंने आत्महत्या करने का प्रयास किया जिसके बाद उन्हें आइसीयू में भर्ती किया गया । जब मीडिया ने सपना चौधरी से पूछा तो उन्होंने बताया कि लगातार ऐसे अश्लीलता पूर्ण कमेंट जो सोशल मीडिया पर किये जा रहे है उससे बहुत आहत हुई जिस कारण से उन्होंने आत्महत्या का प्रयास किया । सपना चौधरी ने बताया कि इस बीच कई शो करने गई तो कई लोगो ने उन्हें गलत तरीके से छुने का प्रयास किया गया।
इस घटना के बाद सपना चौधरी ने 3 बार जमानत की याचिका लगाई जो कोर्ट के द्वारा ख़ारिज कर दी गयी लेकिन चौथी बार मे जाकर उन्हें जमानत प्राप्त हुई।