दोस्तो शादी करना हर इंसान का सपना होता है जिससे हर कोई पूरा करना चाहता है। शादी में चाहे दूल्हे वाले हो या दुल्हन वाले सब कोई अपने रिश्तेदार को बुलाते है क्योंकि शादी एक बार होती है ना कि बार – बार । शादी एक ऐसा बंधन है जिसमें ना सिर्फ दो लोग मिलते है साथ मे दो परिवारों का भी मिलन होता है लेकिन दोस्तो कई बार ऐसी शादी में ऐसा कुछ हो जाता है जिसके बाद बहुत हंगामा होता है। कई बार तो बात मार पीट तक पहुँच जाती है जिसके बाद पुलिस तक पहुच जाती है।
लेकिन दोस्तो ऐसा क्या हो कि जिस लड़की से लड़के शादी तय हो वो लड़की ही बदल जाये । जी हां दोस्तो हम एक ऐसी ही घटना के बारे में बताने जा रहे है जिसमें कुछ ऐसा हुआ कि जिसके बारे में सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे।
असल में दोस्तो ये घटना है बिहार की राजधानी पटना की है जहाँ मोनू नाम के लड़के शादी थी कंकड़बाग क्षेत्र में तय हुई थी । लड़की का नाम निशा था और लड़के का नाम मोनू दोनों की शादी से दोनो परिवार काफी खुश थे , यहां तक दोनो की सगाई भी काफी धूम धाम से हुई है फिर दोनों परिवार वालो ने जब शादी का दिन तय करके शादी की तैयारी शुरू कर दी । लेकिन दोस्तो जब शादी में वरमाल का समय आया तब हंगामा शुरू हो गया।
असल मे दोस्तो जैसे दुल्हन निशा दूल्हे को वरमाला डालने पहुची तो उससे शक हुआ की जिस लड़के से उसकी सगाई हुई थी वो लड़का कोई और था , और ये लड़का कोई दूसरा है , लड़की ने वरमाला डालने से पहले ये जानकारी अपने माता – पिता को दी जिसके बाद लड़की के पिता सुनील प्रसाद ने सगाई की फ़ोटो में लड़के और दूल्हे को चेहरे को मिलाया तो उसको भी शक हुआ।
लेकिन दोस्तो इस बात की भनक लड़के वालों को लग गयी तो ड्रामा शुरू हो गया जिसके बाद दोनो पक्ष आमने सामने आ गए। कुछ रिश्तेदारों ने ताना मरना शुरू कर दिया जिसने आग में घी डालने का काम किया फिर क्या था दोनो पक्ष के बीच मारपीट शुरू हो गयी । जब झगड़ा बहुत ज़्यादा बढ़ गया तो पुलिस को बुलाया गया जहा पुलिस दोनों पक्ष की मारपीट को रोका गया। पुलिस के कहने पर बारात तो चली गयी लेकिन दोनों पक्ष पुलिस स्टेशन पहुच गये ।
दोस्तो दूल्हे वालो का कहना है लड़की वाले जानबूझकर शादी के लिये मना कर रहे है वही लड़की वालों को आरोप है कि लड़के वालों ने दूल्हा बदलने के बाद जब पकड़े गए तो लड़की वालों के साथ बतमीजी की ।