दोस्तो आज के समय मे कब क्या हो जाये इसके बारे में कोई नही जानता । आज का समय एक ऐसा समय है आ चुका है जिसमे इंसान को अपनी भागदौड़ भरी जिंदगी में परिवार के साथ समय बिताने का बहुत कम समय ही मिल पाता है ऐसे में लोग अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिये पूरे परिवार के साथ किसी ट्रिप पर घूमने निकल पड़ते है ।
दोस्तो लेकिन कभी – कभी ये सफर परिवार का आखिरी सफर भी होता है क्योंकि आज हम जिस घटना के बारे में बताने जा रहे है उसके बारे में जानकर आप भी हैरान हो जायेंगे।
दोस्तो असल मे एक पुरा परिवार एक ट्रिप पर गया लेकिन ये ट्रिप उनकी ज़िंदगी की आखिरी ट्रिप सबित हो गयी। दोस्तो दरसअल दोस्तो एक वीडियो इस समय बहुत वायरल हो रहा है जिसमे एक परिवार समुद्र किनारे मस्ती कर रहे थे । वहाँ उनके अलावा भी कई लोग मौजूद थे लेकिन समुद्र से एक लहर आयी और पल भर में पूरे परिवार को अपने साथ समुद्र में खींच ले गयी
दोस्तो इस वीडियो को जो कोई भी देख है उसका दिल दहल उठा है क्योंकि एक समुद्र की लहर ने पूरे परिवार एक झटके में अपने साथ खींच कर ले गयी। दोस्तो इस वीडियो में एक पिता जैसे अपने बच्चो को बचाने के लिये गया तो लेकिन अगली लहर में पूरी परिवार की मृत शरीर को वापस फेंक दिया ।
ओमान में छुट्टी मनाने गया था पूरा परिवार –
दोस्तो प्राप्त जानकारी के अनुसार वीडियो में दिख रहा परिवार महाराष्ट्र के सांगली जिला के रहने वाले शशिकांत म्हामणे का है । दोस्तो वीडियो में समुद्र की लहरों के चपेट के आ जाने वाले बच्चे शशिकांत म्हामणे के ही है जिनका नाम बेटी श्रुति 9 वर्ष की और बेटा श्रेयस 6 वर्ष का था ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शशिकांत म्हामणे दुबई की एक कंपनी के जॉब करते है वही उनकी पत्नी जिनका नाम सारिका है वो भी उनके साथ दुबई में रहती है।दोस्तो शशिकांत म्हामणे हमेशा अपनी जॉब पर व्यस्त रहते है जिस कारण से उन्हें अपने परिवार के साथ समय बिताने का समय नहीं मिल पाता था इसलिये उंन्होने परिवार के साथ ओमान के समुद्र के किनारे घूमने और समय बिताने का निर्णय लिया।
🔴 حادثة غرق العائلة الاسيوية في المغسيل بفعل قوة الأمواج إثر تخطيهم حاجز الأمان ! pic.twitter.com/rDZAETJuik
— طـقـس عُـمـان 🌦 (@WeatherOman) July 11, 2022
दोस्तो शशिकांत म्हामणे का परिवार अकेला नहीं गया था बल्कि उनके दोस्त भी परिवार के साथ गया था। शशिकांत म्हामणे ने अपने परिवार और दोस्तो के साथ मिलकर ओमान की सलाल्हा नाम की जगह पर घूमने का निर्णय लिया था जहाँ ये हादसा हुआ।
ओमान पुलिस ने क्या कहा इस हादसे के बारे में –
दोस्तो प्राप्त जानकारी के अनुसार ओमान पुलिस ने बताया कि ये सभी उस एरिया में घूमने गये थे वो डेंजर एरिया है । उस क्षेत्र पर जाने के लिये साबको मना किया गया है क्योंकि वहाँ आये दिन हमेशा ऐसे हादसे होते रहते है। कुल 8 लोगो की लापता होने की जानकारी मिली है वही जब ये हादसा हुआ तब 3 लोगो बचा लिया गया था।