जवान भाभी को विधवा देख पसीजा देवर का दिल, भतीजी के जन्मदिन पर कर दिया ये शुभ काम

दोस्तो पति पत्नी का रिश्ता ऐसा होता है  की दोनो में से कोई एक बिछड़  जाता है तो एक को अकेले जीवन काटना बहुत मुश्किल होता है ।  अगर  दोस्तो पति पत्नी में से पत्नी खत्म हो जाये तो पति का दूसरा विवाह हो जाता है लेकिंन अगर पति खत्म हो जाये तो पत्नी को जीवन भर दर्द सहना पड़ता है ।

एक विधवा का विवाह करने पर रोक सदियों से चली आ रही है लेकिन जैसे – जैसे धीरे समाज शिक्षित हो राह है वैसे- वैसे विधवा होने के अभिशाप से मुक्ति मिल रही है । जी हाँ दोस्तो आज हम आपके लिये ऐसी एक घटना के बारे में पूरी जानकारी लेकर आये है। 

दोस्तो है घटना शिवपुरी मध्यप्रदेश के चौधरी परिवार के जहाँ उनकी बड़ी बहू विधवा हो गयी थी । चौधरी परिवार ने समझदारी का परिचय देते हुये अपनी बड़ी बहू विवाह करवाने की सोची ताकि  उनकी बहू इस दर्द भरे जीवन से बाहर निकल कर आगे बढ़ सके । 

लेकिन दोस्तो आज के समय एक योग्य वर मिल पाना बहुत मुश्किल है , और उनकी बड़ी बहु ऐसी है जिन्होने बहुत कम समय में ही अपनी सेवा से पूरे घर के हर सदस्य का दिल जीत लिया। तब दोस्तो सासू – ससुर ने ऐसा निर्णय लिया जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था.।

जी हां दोस्तो असल में शिवपुरी के चौधरी परिवार के  बड़े बेटे की शादी सीकरी फतहपुर की  सपना चौधरी से हुई थी । दोनों का ही खुशहाल जीवन चल रहा  था  दोनो के जीवन मे एक पुत्री भी आई इस बीच पर नियति को कुछ और ही मंजूर था   । 2021 में कोरोना के कारण  सूरज की मौत हो गयीं जिसके बाद सपना जीवन जैसे उजाड़  सा गया हो   था जिसके बाद सपना के सास – ससुर ने ये निर्णय  लिया कि वो सपना की शादी कर देंगे।

लेकिन अब  सवाल ये था कि सपना की शादी करे कहा क्योंकि सपना जैसी लड़की को किसी अयोग्य इंसान के हाथ मे नहीं सौपना चाहते थे।साथ मे अपनी  पोती से दूर जाने का मोह भी उनसे सहन नहीं हो रहा था तब सपना के सास ससुर और सपना के माता पिता ने ये निर्णय लिया कि सपना की शादी सपना के देवर से कराई जायेगी।

दोस्तो  इस निर्णय के बाद दोनो की शादी  पोती के जन्मदिन के दिन करा दी गयी। इस शादी से पूरा परिवार खुश है जहाँ इस बारे में सपना से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो खुश की उन्हें अपने ससुराल से दूर  नहीं  जाना पड़ रहा है वही उनका देवर सूरज भी इस शादी से काफी खुश है क्योंकि इस शादी से उनके घर मे खुशियां वापस लौट आयी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *