सात फेरे बस शुरू होने वाले थे, तभी दुल्हन को पता चली एक बात और लौटा दी बारात

दोस्तो शादी जीवन का एक ऐसा अंग होता है जिसमे व्यक्ति को अपने पूरे जीवन भर के लिये एक दूसरे व्यक्ति को अपना जीवनसाथी बना लेता है । शादी को लेकर लोगो के मन में अलग – अलग  भावना होती  है  या ये   कहे कि सबके विचार अलग – अलग होते है  लेकिन दोस्तो जब एक शादी टूट जाती है   तो उसके कोई ना कोई बड़ी वजह जरूर होती है । लेकिन दोस्तो क्या आपने ये सोचा है कि एक दुल्हन ने शादी सिर्फ इसलिए तोड़ दी क्योंकि दुल्हन का ससुराल  गांव में था , दोस्तो  आप भी सुनकर हैरान हो गये होंगे लेकिन आपको जानकर हैरान होगी कि उत्तरप्रदेश के एक शहर में  एक  दुल्हन ने शादी करने से सिर्फ इसलिए मना कर दिया क्योंकि  उसका होने वाला ससुराल गांव में है । 

आखिर क्या है पूरा मामला – दोस्तो आज हम जिस घटना के बारे में बताने जा  है ते उत्तरप्रदेश के इटावा गांव की है जहाँ से बारात उत्तरप्रदेश के जालौन  जनपद में गयी थी ।  इटावा के  बसरी गांव के  रहने वाले विपिन कुमार की शादी जालौन जनपद की रहने वाली डॉली के यहाँ आई थी। दोस्तो प्राप्त जानकारी के अनुसार इस शादी  के कार्यक्रम के अनुसार 22 जनवरी को करौली जनपद के चकरनगर  के एक गेस्ट हाउस में संपन्न होने वाली थी ।  

 इस शादी का कार्यक्रम तय समयानुसार  22 जनवरी की शाम को बसरी गांव से बारात चकरनगर  के गेस्ट हाउस पहुंच गयी  थी   , बारात के पहुँचने के बाद होने वाली  घुड़चढ़ी की रस्म  भी पूरी कर दी गयी थी   यहां तक  वरमाला ,और सिंदर तक लागये जा चुका था । लेकिन दोस्तो जब सात फेरे के बारी आई तो  दुल्हन  ने शादी करने से मना कर दिया। 

दोस्तो असल मे दुल्हन को ये जानकारी नही थी की उसकी शादी बसरी गांव में होने  जा रही है और उससे पूरे जीवन  भर बसरी गांव में ही रहना पड़ेगा क्योंकि बसरी गांव में ही  उसका ससुराल है । जब इस  बारे में जानकारी दुल्हन को हुई तो उसने सीधे शादी के लिये मना कर दिया । दुल्हन सीधे बोल दिया कि  उससे  अपना पूरा जीवन गांव में   नहीं बिताना  है ।

अपने फ़ैसले पर रही अटल  , नही मानी किसी की बात –  दोस्तो आपकी जानकारी के लिये  बता दे कि   दुल्हन अपनी जिद पर अड़ी रही है , उसने  सीधे कह दिया कि उसे अपना पूरा जीवन गांव के  ससुराल में नहीं बिताना है क्योंकि  उससे शहर में रहना है ना कि गांव में, जब इस बात की जानकारी  बारात को हुई तो विवाद  बढ़ने लगा तो लोगो ने पुलिस को बुला लिया   गया । पुलिस और बड़े बुजुर्गों ने भी  दुल्हन को समझाने का प्रयास किया लेकिन दुल्हन अपनी  जिद पर अड़ी रही जिसके बाद आखिरकार  बारात को बिन दुल्हन के ही वापस लौटना पड़ा ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *