दोस्तो शोले एक ऐसी फिल्म थी जो कि आज भी लोगो के दिल मे अलग जगह बनाकर रखी हुई है। दोस्तो इस फ़िल्म के हर एक किरदार की अलग पहचान है जिनको हर कोई आज भी याद सबकी याद में बना हुआ है । शोले फ़िल्म में अमिताभ बच्चन ,धर्मेन्द्र, हेमा मालिनी औऱ संजीव कुमार के बारे ने बहुत अच्छे से जानते है क्योंकि इन्होंने बहुत सारी फिल्मो में अभिनय किया है ।
इस फ़िल्म ठाकुर गब्बर सिंह किरदार निभाने की तारीफ सब किसी ने की थी लेकिन गब्बर सिंह के साथी कालिया , सांभा के अभिनय आज भी कई लोगो के दिलो पर बसा हुआ है । असल मे दोस्तो सांभा गब्बर सिंह का दायां हाथ था जिस कारण से सांभा का किरदार शोले फ़िल्म में बहुत मायने रखता है । दोस्तो असल मे सांभा का किरदार निभाने वाले का नाम मैकमोहन है जिन्होने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में अपने अभिनय से लोगो का जीत लिया । दोस्तो मैक मोहन एक जानामाना किरदार है जिसने बहुत कम समय मे लोगो कस जीत लिया था ।
असल मे मैक मोहन रवीना टंडन के सगे मामा जो कि बहुत कम लोगो को पता है । मैक मोहन की ये बात बहुत कम लोगो को पता है कि मैक मोहन ही रवीना टंडन को बॉलीवुड में लेकर आये थे। दोस्तो मैक मोहन का निधन 2010 में हो गया था क्योंकि वो काफी समय से कैंसर से पीड़ित थे ।
दोस्तो सांभा का किरदार निभाने वाले मैके मोहन ने बहुत कम समय वो उपलब्धि हासिल कर ली थी जिससे हर कोई हासिल करने में कई सालों का समय लग जाता है । मैक मोहन हमेशा विलेन के साथी के रोल में नजर में आते थे जिस कारण से लोगो के दिल मे आज भी उनके लिए जगह बनी हुई है।
दोस्तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि मैक मोहन का एक छोटा सा परिवार भी है । असल मे दोस्तो मैक मोहन ने मिनी मक्किनी से 1986 में शादी कर ली थी जिसके बाद उनके 3 बच्चें हुये। मैक मोहन की दो बेटी और एक बेटा है जिसमें दो बेटी बॉलीवुड से जुड़ी हुईं है वही बेटा माँ के साथ रहता है।
मैक मोहन की बड़ी बेटी मंजिरी निर्देशन का कार्य करती है वही छोटी बेटी विनती मक्किनी कीफैन फॉलोइंग बहुत ज़्यादा है । जी हां दोस्तो विनती मक्किनी अपनी खूबसूरती के मामले अच्छी- अच्छी एक्ट्रेस को पीछे छोड़ दी है। विनती मक्किनी एक फिल्म निर्देशक के साथ – साथ एक लेखक भी ।