किसी की ट्रेन से कटकर तो किसी की कैंसर से गई थी जान, दुखद थी रामायण के इन कलाकारों की मौत

दोस्तों आप सभी  रामानंद सागर द्वारा बनाई गई रामायण के बारे मे जानते होंगे । रामायण में अभिनय करने वाले सभी कलाकारों का अभिनय बहुत सुंदर रहा है । दोस्तो आप लोग राम, लक्ष्मण और सीता का अभिनय करने वाले अरुण गोविल, सुनील लहरी और दीपिका चिखलिया  के बारे में आप सभी लोग जानते होंगे पर क्या आप लोग  अन्य लोगो के बारे में  जानते है जिन्होंने रामायण में अपने अभिनय से सबका दिल जीत लिया चलिये जानते है

विजय अरोड़ा:- मेघनाद -: टेलीविजन में प्रसारित होने वाली रामायण  में मेघनाथ का किरदार निभाने वाले विजय अरोड़ा के लाखो फैन है। विजय अरोड़ा ने जो एक्टिंग रामायण में मेघनाथ बनकर की उसकी तारीफ  आज भी की जाती है। दोस्तो मेघनाथ ने रामायण में   मेघनाद का किरदार निभाने विजय अरोड़ा ने इससे पहले भी कई सारी फिल्में की थी जिस कारण से उनके कई लाखो फैन थे।  दोस्तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि विजय अरोरा की मृत्यु  62 वर्ष की आयु में पेट के कैंसर की वजह से हुई। दोस्तो आपकी जानकरी के लिये बता दे कि विजय अरोड़ ने 110 फ़िल्म और 500 से ज़्यादा सीरियल में काम करके लोगो का जीता है।

ललिता पवा:- मंथरा  दोस्तो आप में से शायद ही कोई ऐसा होगा जो ललित पवार के बारे में ना जनता हो । ललिता पवार अपने समय मे जानी मानी विलेन का निभाने वाली एक्ट्रेस थी । ललिता पवार ने अभिनय मंथरा के रूप में  किया उसकी तारीफ हर किसी ने की। रामानंद सागर ललित पवार के अभिनय से वाकिफ थे इसलिये वो खुद ललिता पवार के पास मंथरा के किरदार का आफर लेकर गए थे। दोस्तो आपको जानकर हैरानी होगी ललिता पवार का निधन 1999 में मुहँ के कैंसर होने के कारण हुआ था।

श्याम सुंदर कालानी:- सुग्रीव  दोस्तो रामायण में सुग्रीव का अहम किरदार निभाने वाले श्याम सुंदर कालानी का हाल ही के निधन हुआ है। श्याम सुंदर कालानी ने सुग्रीव का जो किरदार रामायण में निभाया था उसकी तारीफ हर किसी ने की क्योंकि श्याम सुंदर कालानी सुग्रीव के रोल में बिल्कुल में समा गए थे। आज भी लोग श्याम सुंदर कालानी को  उनके नाम की जगह सुग्रीव नाम से ही पुकारते है  । दोस्तो श्याम सुंदर कालानी ने  रामायण के अलावा जय हनुमान , छैला बाबू ,त्रिमूर्ति, हीर रांझा जैसे सुपर हिट फिल्मो में काम किया।  दोस्तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि श्याम सुंदर कालानी काफी समय से कैंसर कीसमस्या से जूझ रहे थे जिसके बाद उनका निधन हो गया।

मुकेश रावल:- विभीषण  रावण के भाई विभीषण का किरदार निभाना  सबसे मुश्किल काम  होता है लेकिन मुकेश रावल ने इस किरदार की जिस तरह से निभाया से उसकी हर किसी ने तारीफ की। मुकेश रावल ने विभीषण का किरदार निभाते समय जिस  सुदंर वाणी का उपयोग किया वो सच मे काबिल के तारीफ था। दोस्तो मुकेश रावल के अभिनय को आज भी सब याद करते है लेकिन मुकेश रावल के जीवन का अंत दुखद था क्योंकि मुकेश रावल की मृत्यु ट्रैन से काटकर हो गयी थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *