बेटा ने खोली फौजी पिता की पोल , बोला- बिल्डर के साथ सोती थी मां, पिता से सिखाया पिस्टल चलना, उनके कहने पर ..

दोस्तो आप लोग ने हाल ही में एक केस के बारे में सुना होगा जिसमें एक लड़के ने अपनी मां को गोली मारकर उस लाश को तीन दिन तक कमरे में बंद करके रखा था । सबको लगा  की लड़के ने हत्या पबजी गेम खेलने के कारण की है लेकिन दोस्तो अब इस केस में एक नया मोड़ से  आ गया है क्योंकि इस केस में ये बताया जा रहा है  की लड़के ने  अपने माँ का मर्डर पबजी गेम के करण नहीं बल्कि अपने पिता के कहने  पर किया है। चलिये दोस्तो जानते है कि आखिर पूरा मामला क्या है।

असल में दोस्तो बेटे को मां की हत्या करने बाद बाल संरक्षण केंद्र में रखा गया है जहाँ जब बच्चे के रिश्तेदार  मिलने गये तब उन्हें पूरी बात का पता चला आखिर एक  बेटे  ने अपनी माँ की हत्या क्यों कि ।

माँ का था अफेयर– असल में दोस्तो सैन्य में ऑफ़सर नवीन की पत्नी साधना का एक स्थानीय बिल्डर के साथ अफेयर चल रहा था जिसकी बारे में उसके बेटे को एक कॉल रिकॉर्डिंग के जरिये पता चला ।

 बेटे ने कॉल रिकॉर्डिंग उठा कर अपने पिता को भेज दी । जब साधना के पति नवीन ने रिकॉर्डिंग  सुनी तो वो गुस्से से आग बबूला हो गया , उसने तुरंत अपनी पत्नी को साधना को कॉल करके बहुत सारे सवाल पूछ लिए जिसका जवाब साधना के पास नहीं था ।इस घटना के बाद साधना बहुत गुस्से में रहने लगी और सारा गुस्सा अपने बेटे पर ही निकालने लगी।  साधना अपने बेटे को मारती और उससे पूरे घर का काम करवाने लगी । 

पिता ने उकसाया – दोस्तो    नवीन  ने अपनी  को चेक करने के लिये अपने बेटे को रिश्तेदार के यहां  भेज कर खुद पत्नी के ऊपर नज़र रखने लग गया ।  साधना को पता ही नहीं चला कि उसके ऊपर नज़र रखी जा रही है  , साधना ने बिल्डर को डिनर पर बुला लिया और पूरी रात उसके साथ रही।

 ये सब नवीन को पता चला साथ मे बेटे को भी दोनो ही काफी गुस्से में थे ।फिर जब नवीन के बेटे का जन्मदिन था तो बिल्डर ने एक गिफ्ट  लाकर साधना को दिया, इस गिफ्ट को बाप- बेटा को बहुत गुस्सा आया दोनो आग बबूला  हो उठे  । दोनो ने निर्णय लिया की वो अपनी साधना जान से मार देंगे। दोनों ने 4 जून को साधना को मारने का प्लान बनाया था लेकिन नवीन को टिकट ना मिल पाने के कारण नवीन के बेटे में अकेले ही  अपनी मां की हत्या कर दिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *