बेटे ने शेयर की माँ की Love Story :-ज़िंदगी की हर जंग से लड़ कर 52 की उम्र में फिर से पाया प्यार

दोस्तो आज के समय मे आपको मोटिवेशनल स्टोरीज सुनने को बहुत आसानी से मिल जाती होगी लेकिन आप सभी ये स्टोरीज  हमेशा असल जिंदगी से  इंस्पायर रहती है। आज हम आपके लिये एक ऐसी ही स्टोरी लेकर आये है जिनमे एक माँ और बेटा की प्रेरणादायक स्टोरी है जो कि इस समय सोशल मीडिया में काफी चर्चा का विषय बनी हुई है। चलिये जानते है दोस्तो इस इंस्पायर स्टोरी के बारे में – 

दोस्तो इस स्टोरी को दुबई चार्टेड फाइनेंस एनयलिस्ट जिमित गांधी लेकर आये है। इस स्टोरी में उनकी मां कामिनी गांधी की है जो अभी 52 वर्ष  की है लेकिन 44 वर्ष की उम्र में अपने पति को खो कर अकेले रहने लग गयी थी। इस उम्र में अगर किसी स्त्री का पति उसका साथ छोड़कर चला जाता है तो वो काफी अकेली हो जाती है लेकिन दोस्तो कामिनी गांधी ने हिम्मत नहीं हारी और  52 वर्ष मे दोबारा शादी करके समाज मे अपनी एक अलग पहचान बनाई है।

बेटे ने किया सपोर्ट –दोस्तो  जैसे कि आप सबको पता कि  आज के में अगर एक मां शादी करने जाये तो उनके बच्चे ही  उनके प्यार के दुश्मन बन जाते है लेकिन जिमित गांधी ने ऐसा नहीं किया। जिमित गांधी आज के समय मे सबके लिये एक इम्प्रेशन बनकर दुनिया के समाने आये है। दरअसल दोस्तो जिमित गांधी ने लिंकडेन के माध्यम से अपनी  मां की स्टोरी शेयर की है ।

 जिमित गांधी बताते है कि उनकी मां ने अपनी ज़िंदगी में कई बार हार का सामना करना पड़ा  है लेकिन उनकी मां हर बार अपनी हार में जीत दर्ज की है । दरअसल जिमित गांधी ने बताया कि उनके पिता  के देहांत के बाद उनकी माँ कामिनी गांधी काफी अकेली हो गयी थी लेकिन उनके लिये सबसे बुरा समय तब आया जब कामिनी गांधी  के पति के चले जाने के बाद उंन्हे लेवल 3 का ब्रेस्ट कैंसर हो गया । इसके इलाज के दौरान उन्हें कोरोना संक्रमित भी होना पड़ गया था। जिमित गांधी बताते है कि उन्हें अपनी पढ़ाई और जॉब के कारण देश से बाहर रहना पड़ रहा था जिस कारण से उनकी मां काफी अकेली थी और उंन्होने  इन सारी समस्याओ का अकेले ही सामना किया।

रूढ़िवादी सोच को किया किनारे –

जिमित गांधी ने आगे बताया कि उनकी मां को जब प्यार मिला तो उंन्होने शादी करने का निर्णय ले लिया था लेकिन उन्हें इस बात का डर  था कि उनके बहु बेटा मानेंगे या नहीं , इसके लिये उन्होंने सबसे पहले अपनी बहु को बताया फ़ूर बाद में अपने बेटे को । जिमित गांधी ने बताया कि उनकी मां ने हमारे ही परिवार के बहुत ओल्ड फ्रेंड किरीट पडिया से शादी करके अपने नये जीवन की शुरुआत कर दी जिसमें हम सबका सहयोग था। भविष्य के लिये मेरी माँ को मेरी तरफ से शुभकामनाएं है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *