सोनू निगम जहां एक तरफ अपने गानों से लोगों को दीवाना बना देते हैं वहीं दूसरी तरफ सोनू निगम अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहते हैं और उनका विवादों से भी गहरा नाता रहा है| किसी न किसी वजह से सोनू निगम सुर्खियों में आ ही जाते हैं और आज के अपने इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको सोनू निगम की निजी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं जिनके बारे में शायद ही आप पहले से जानते होंगे तो आइए जानते हैं
सोनू निगम की निजी जिंदगी की बात करें तो इन्होंने साल 2002 में मधुरिमा निगम के साथ शादी रचाई थी और आज सोनू निगम और मधुरिमा एक बेटे के माता-पिता भी हैं जिसका नाम इन्होंने निवान निगम रखा है| सोनू निगम की लव लाइफ बहुत ही दिलचस्प है और इनकी प्रेम कहानी किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है| आपको बता दें सोनू निगम को अपनी पत्नी मधुरिमा को शादी के लिए मनाने में पूरे 7 साल का समय लग गया था और वही सोनू निगम और मधुरिमा के उम्र में उम्र का भी बड़ा फैसला है| सोनू निगम अपनी पत्नी मधुरिमा से उम्र में 15 साल बड़े हैं परंतु इसके बावजूद भी इन दोनों के बीच गहरा प्यार और कमाल की केमिस्ट्री देखने को मिलती है|
सोनू निगम की पहली मुलाकात मधुरिमा से एक प्रोग्राम के दौरान हुई थी और पहली ही मुलाकात में सोनू निगम मधुरिमा को पसंद करने लगे थे जिसके बाद इन दोनों ने मुलाकातों का सिलसिला आगे बढ़ाया| वहीं कुछ मुलाकातों के बाद सोनू निगम और मधुरिमा के बीच दोस्ती हो गई और धीरे-धीरे यह दोस्ती कब प्यार में बदल गई इन्हें भी नहीं पता चला| मधुरिमा सोनू निगम से उम्र में 15 साल छोटी है हालांकि इन दोनों ने अपने प्यार के बीच कभी भी उम्र के फैसले को नहीं आने दिया और इतना ज्यादा एज गैप होने के बावजूद भी यह दोनों एक दूसरे के लिए परफेक्ट लाइफ पार्टनर साबित हुए हैं|
शादी के समय उम्र में फैसला होने की वजह से सोनू सूद और मधुरिमा को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था और वही मधुरिमा एक बंगाली परिवार से ताल्लुक रखती थी और दोनों की कास्ट भी अलग थी और इस वजह से मधुरिमा के परिवार वाले भी शादी के खिलाफ थे परंतु इन दोनों ने हमेशा एक दूसरे को समझा और प्यार करते रहे|
सोनू निगम हमेशा मधुरिमा को प्रेम भरे गाने अपनी सुरीली आवाज में सुनाया करते थे और लगभग 7 सालों तक मधुरिमा और सोनू निगम एक दूसरे को डेट करते रहे और इसके बाद इन दोनों ने शादी करने का फैसला किया| 14 फरवरी 2002 को सोनू निगम और मधुरिमा ने सात फेरे लेकर हमेशा के लिए एक दूसरे को अपना जीवन साथी बना लिया|
वही शादी के 5 साल बाद मधुरिमा और सोनू निगम ने अपनी जिंदगी में अपनी पहली संतान के रूप में एक बेटे का स्वागत किया जिसका नाम इन्होंने नेवान रखा| सोनू निगम का बेटा नेवान भी अपने पिता की तरह सिंगिंग में काफी दिलचस्पी लेता है और सिंगिंग इंडस्ट्री में अपना करियर बनाना चाहते हैं| वही सोनू निगम अपनी पत्नी माधुरी मां और बेटे के साथ आज हैप्पी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रहे हैं|