PM की सुरक्षा में तैनात SPG कमांडो को हर महीने मिलती है इतनी सैलेरी, ट्रेनिंग आपके होस उड़ा देगी

दोस्तों आज हम बात करे जा  है SPG कमांडों की जो कि हमारे देश के प्रधानमंत्री की रक्षा  के लिये नियुक्त किया जाते है । SPG कमांडों एक विशेष टास्क फ़ोर्स होती है  है जिनका काम  काफी मुश्किल होता है क्योंकि इन्हें हमारे देश के प्रधानमंत्री की रक्षा करनी होती है क्योंकि किसी भी देश के प्रधानमंत्री की जान को खतरा हमेशा बना रहता है।

SPG कमांडो देश के प्रधानमंत्री  के साथ बिल्कुल एक परछाई की तरह रहते है ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की कोई हानि ना पहुँचा सके। दोस्तो अब आपके मन ने ये विचार आ रहा होगा कि जो कमांडो हमारे देश के प्रधानमंत्री की रक्षा के लिये दिन रात मेहनत करते है उंन्हे कितनी तनख्वाह मिलती है और ये हमारे देश के विशेष फ़ोर्स है तो इन्हें कौनसी विशेष सुविधा प्रदान की जाती है जिससे  ये 24 घण्टे हमारे देश के प्रधानमंत्री की रक्षा के लिये  लिये उपलब्ध रहते है।

SPG कमांडो की नहीं होती है सीधी भर्ती -दोस्तो आपकी जानकारी के लिये बता दे कि SPG कमांडो जो हमारे देश कर प्रधानमंत्री की रक्षा के लिये 24 घण्टे उपलब्ध रहते है इनकी कभी भी सीधी भर्ती नहीं होती है क्योंकि  जो SPG कमांडो होते है ये एक विशेष टास्क फोर्स होती है जिनकी भर्ती आईपीएस, सीआरपीएफ ,बीसीआइफ और CSIR  मे से चुनिंदा ऑफ़सर को चुना जाता है  क्योंकि इन्हें पहले कड़ी निगरानी में ट्रेनिंग दी जाती है।

दोस्तो आपकी जानकारी के लिये बता दे की जब इनकी भर्ती होती है तो एक बात का ख्याल रखा जाता है इनमें से कोई भी ऑफ़सर एक दूसरे को ना जानते हो ताकि भविष्य में ये किसी भी प्रकार से प्रधानमंत्री की सुरक्षा में कोई  चूक ना कर दे। दोस्तो आपको जानकर  हैरानी होगी कि इनकी भर्ती मात्र एक वर्ष की होती हैं क्योंकि इनकी भर्ती के बाद इनकी पोस्टिंग पर वापस भेज दिया जाता  है।

दी जाती है सीक्रेट ट्रेनिंग ,  होता है हर हफ्ते टेस्ट होता है टेस्ट- दोस्तो आपकी जानकारी के लिये बता दे कि SPG कमांडो को सीक्रेट ट्रैनिंग दी जाती है और इनका हर हफ्ते टेस्ट होता है जिसमें अगर कोई दो बार फैल हो जाता  है तो उससे वापस उसकी पोस्टिंग पर भेज दिया जाता है।

कितनी सैलरी और सुविधा दी जाती है – दोस्तो आपकी जानकारी के लिये बता दे कि SPG कमांडों की सैलरी  85 हज़ार रुपये से 2.40 लाख रुपये तक की होती है, इसमें उनकी सेलरी उनकी रैंक के आधार पर दी जाती है। दोस्तो आपकी जानकारी के लिये बता दे कि  SPG कमांडो पर का सिर्फ ड्रेस का 20  हज़ार से 30 हज़ार रुपये तक का खर्च आता  है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *