दूल्हा-दुल्हन ने रात में लिए सात फेरे, सुबह तोड़ दी शादी, बोली- दूल्हा तो…

दोस्तो जैसे कि आप सभी जानते है कि वर्तमान समय पर शादी का सींजन चल रहा है जहाँ आये दिन कई तरह की  घटना होती है जो चर्चा का हमेशा विषय बनी रहती है । कुछ शादियां हेलीकॉप्टर से विदाई के कारण चर्चा में रहती है  तो कुछ शादियां ससुर के द्वारा दी जाने वाली महंगी कारों के कारण काफी  चर्चा में रहती है

  दोस्तो ऐसी ही एक घटना को आज हम आपके लिये लेकर आये है जिसमे दुल्हन शादी हो जाने के बाद शादी करने से मना कर दिया क्योंकि दूल्हे की उम्र  उससे ज़्यादा है । दोस्तो जब ये  पूरा मामला इस समय चर्चा का विषय बना हुआ क्योंकि किसी ने भी ऐसी घटना की कल्पना नहीं कि थी सिर्फ दुल्हन के द्वारा सिर्फ दूल्हे के उम्र ज़्यादा हो जाने के कारण  विदाई करके ससुराल जाने से मना कर दिया।

असल में दोस्तो ये पूरा मामला कादीपुर गांव के चौहान मोहल्ला का मामला है वाराणसी में संकटमोचन मोहल्ले से बारात आई थी।दोस्तो इस शादी में द्वारचार से लेकर 7 फेरे और मांग में सिंदूर डालने की सभी रस्मे पूरी कर दी गयी थी लेकिन जैसे ही विदाई का समय आया दुल्हन ने विदा होने से मना कर दिया।   दुल्हन ने सीधे दूल्हा के मुंह पर बोल दिया कि दूल्हा बुजुर्ग है, दोस्तो दोनो पक्षों ने दुल्हन को खूब मनाने का प्रयास किया पर उनका एक भी प्रयास सफल नहीं हुआ जिस कारण से अंत  बारात को बिन दुल्हन के ही वापस जाना पड़ा।

 दोस्तो असल में कादीपुर गांव के बाबू चौहान ने अपनी लड़की की शादी वाराणसी में संकटमोचन मोहल्ले के  संजय चौहान पिता स्वर्गीय प्रभु चौहान के साथ  5  जून को तय की गयी थी । इस शादी में सभी रस्में पूरी  करने के बाद जब विदाई की बारी आयी तो दुल्हन ने मना कर दिया। दोस्तो  ये ऐसा समय था जब विदाई का सारा सामान टैक्टर औऱ बस में चढ़ चुका था लेकिन दुल्हन ने विदा होने से ही मना कर दिया।

जब ये बात दूल्हा पक्ष को पता चली तो दुल्हन पक्ष के साथ विवाद शुरू हो गया जो कि इतना बढ़ गया दोनो पक्ष को पुलिस थाने जाना पड़ा । दोस्तो थानाध्यक्ष अनिल मिश्रा जी ने दोनो पक्ष को काफी समझाने का प्रयास किया , साथ ही में दुल्हन को  भी काफी समझया लेकिन दुल्हन फिर भी विदा होने के लिये नहीं मानी जिस कारण से आखिर में बारात को बिन दुल्हन के ही वापस जाना पड़ गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *