दोस्तो शादी एक ऐसा दिन होता है जिससे हर कोई यादगार बनाना चाहता है । शादी के दिन की तैयार लड़की के घर वाले लड़की के जन्म के समय से शुरू कर देते है वही लड़का एक अच्छी लड़की से शादी के लिये दिनरात मेहनत करता है। दोस्तो शादी पूरे ज़िंदगी में एक बार होती है, शादी में कई सारे रिश्तेदार आते है जिनके सामने कोई भी अपनी बेज्जती नही होने देना चाहता है लेकिन दोस्तो कभी कभार शादी के दिन के हालात ऐसे बन जाते है जिससे कोई भी याद नही रखना चाहता है ।
दोस्तो ये घटना कानपुर की है जहाँ एक दूल्हा अपनी दुल्हन को वरमाला पहनाने जा रहा था लेकिन जैसे वरमाला पहनने का दुल्हन का प्रेमी आ गया जिसने पूरी शादी में खूब हंगामा किया। दोस्तो जब दूल्हा को इस बात का पता चला कि दुल्हन का पहले से प्रेमी है तो दूल्हा बारात लेकर वापस लौट गया । लेकिन दोस्तो दूल्हन के परिवार वालो ने दूल्हे के ऊपर दहेज का झूठा केस लगा दिया की बारात इसलिए लौटी क्योंकि दूल्हे ने अचानक दहेज की मांग कर दी जिसे लड़की के घर वाले पूरा नही कर पाये इसलिये बारात वापस लौट गई।
दोस्तो असल में दूल्हा मनोज SBI में बैंक क्लर्क है , उसके परिवार ने उसकी शादी एक जगह फिक्स करके बारात लेकर लड़की के घर चल दिये। दोस्तो मनोज में बताया कि उन्हें शादी वाले दिन से पहले कभी लड़की पर शक नही हुआ क्योंकि लड़की इतनी सीधी साधी थी कोई भी यकीन नहीं कर सकता था लड़की इतना बड़ा काम की हुई है।
मनोज ने ये भी बताया कि लड़की के परिवार वाले इतने सीधे थे कि में सोच नहीं सकता कि गलती उनकी लड़की की है फिर भी उन्होंने मुझ पर झूठा दहेज का केस लागये है।
दोस्तो मनोज ने बताया कि वो वरमाल लेकर जैसे दुल्हन के तरफ बढ़े तभी एक लड़का उनके स्टेज में माइक के लेकर चढ़ आया , शुरू में तो लगा की एंकर है लेकिन इसने बाद में दुल्हन को नाम लेते हुए आई लव यू बोला फिर कहने लगा कि उसने और दुल्हन एक साथ कई रात बिताई है जिसकी निशानी उसके पास पेन ड्राइव में वीडियो और फ़ोटो के साथ उपलब्ध है ।
मनोज ने बताया कि लड़की ने जब देखा कि उसका प्रेमी सारी पूल खोल रहा है तो उसने भाई को इशारा किया लड़के को यहां से भगा दे , दुल्हन के भाई ने भी ऐसा किया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी क्योंकि दूल्हा को सारा मामला समझ आ गया था जिसके बाद वो शादी तोड़कर के बारात वापस ले आया। दोस्तो बारात वापस आने के लड़की वालों ने मनोज के ऊपर 5 लाख रुपये और एक कार दहेज के रूप में मांगने का आरोप लागये है।