जिस बस का पति है ड्राइवर उसी बस में पत्नी है कंडक्टर, बेहद मजेदार है दोनों की बस वाली लव स्टोरी

दोस्तो आपने आज तक एक से एक बढ़कर लव स्टोरी जरूर सुनी होगी जिसमे आपको एक से बढ़कर एक कपल देखने को मिले होंगे । कुछ कपल अमीर घराने के होते है तो वही कुछ कपल काफी गरीब घर के होते  है लेकिन दोस्तो आज हम आपको एक ऐसी कपल के बारे में बताने जा रहे है जो की  बस में काम करते है । दोस्तो आपको जानकर हैरानी होगी कि ये कपल  में पति एक बस ड्राइवर है और पत्नी उसी बस की कंडाक्टर  है । इस बस कुछ इस  तरह से सजया गया है कि  इस बस में सफर करने वाला हर शख्स हमेशा खुश  है क्योंकि इस बस में झालर और इत्र की खुश्बू इस बस में यात्रा करने वाले हर शख्स के  मूड बहुत अच्छा बना देता है।

केरल में चल रही है ये अनोखी बस – दोस्तो आपकी जानकारी के लिये बता दे कि ये अनोखी बस केरल के अलापुजा जिले में स्थित केएसआरटीसी डिपो की है, जो रोजाना अलापुजा-करुनागप्पल्ली  में रोजाना चल रही है। इस बस का ड्राइवर का  नाम गिरी  गोपीनाथ है जो कि इसी बस के कंडाक्टर  थारा के पति है ।

इस बस की पूरी सजावट इन्ही पति और पत्नी ने की है ,दोस्तो  आपकी जानकारी के लिये बता दे की इस बस में एक म्यूजिक सिस्टम , एलडीए लाइट्स , एयर फ्रेशनर  और इसको बहुत खूबसूरत लुक पति- पत्नी ने दिया है जिस कारण से इस बस को दुसरी बसों से कही ज़्यादा खूबसूरत बनाया गया। दोस्तो इस बस की खास बात ये भी है कि इस बस में सफर कर  रहे रोजाना यात्रियों का व्हाट्सएप  ग्रुप बना हुआ जिसमें बस  कब आयेगी और कब जाएगी ये सब जानकारी इस बस में दे दी जाती है  । 

पति -पत्नी की जोड़ी है खास – दोस्तो आपको जानकार  ये हैरानी होगी की इस बस में ड्राइवर गिरी गोपीनाथ  2000 में एक प्राइवेट कम्पनी में जॉब करते थे , उसी समय थारा भी  इसी कंपनी जॉब करती थी जिस कारण से गोपीनाथ और  थारा के बीच दोस्ती होगयी और ये दोस्ती कब प्यार में बदल गयी किसी को पता ही नहीं चला।

फिर गोपीनाथ  ने 2007 में केएसआरटीसी में बस ड्राइवर का काम करने लगे जिसके कुछ दिन बाद ही  थारा भी केएसआरटीसी में बस कंडाक्टर का काम करने लगी , कुछ दिन के बाद दोनो ने शादी कर ली । दोस्तो गिरी गोपीनाथ और थारा करीब 22 साल से एक दूसरे के साथ से जिस कारण  से ये बस और खास हो जाती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *