दोस्तो पूरी दुनिया मे अगर किसी रिश्ता में सबसे ज़्यादा प्यार होता है तो वो रिश्ता होता है माँबच्चे का । दोस्तो एक मां सब कुछ कि छोड़ देती है सिर्फ आपने बच्चे के लिये । लेकिन दोस्तो आज हम आपको एक ऐसी मां के बारे में बताने जा रहे है जिसने अपने दूध मुहँ बच्चे को कुत्तों के बीच मे छोड़कर चली गयी । दोस्तो ये पूरा मामला छत्तीसगढ़ का है चलिये जानते है।
कुत्तों के बीच बच्ची को छोड़ गई मां-दोस्तो अब समय बदल चुका है अगर लड़की का जन्म अब घर मे होता है तो लोग खुशियों झूम उठाते है लेकिन दोस्तो आज भी कई ऐसी जगह है जहाँ अगर लड़की का जन्म होता है तो लोग उससे बोझ समझ लेते है , दोस्तो असल मे छत्तीसगढ़ में एक मां ने एक लड़की को जन्म देना इतना नागवार गुजरा की उसने अपनी ही नवजात बच्ची को कुत्तों के बीच फेक चली गयी। दोस्तो उस महिला ने इस सोच से अपने बच्चे को कुत्तों के बीच छोड़कर चली गयी कि ये कुत्ते उसके बच्चे को जिंदा खा जायेंगे जिससे उसके बच्चे की मौत हो जायेगी । दोस्तो इस बात को सोच कर ही हमें रोना आ जाता है लेकिन बच्चे की मां को जरा सा भी दया नहीं आई ।
लेकिन दोस्तो हुआ इसका उल्टा कुतिया ने बच्चे को काटने की जगह अपने बच्चों के जैसे उसे अपने पास सुला दी ।यही नही दोस्तो उस कुतिया ने उस बच्ची को अपना दूध भी पिला दी।
स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना- दोस्तो कुत्तों को ये जानकारी सूंघने से हो जाती है कि कौनसा जीव कुत्ता है कौन इंसान लेकिन दोस्तो ये कुतिया और कुत्ते के बच्चे ये सब जानते हुये भी उससे बच्चे को नहीं काटे ।
दोस्तो जब सुबह हुई तो गांव वालों को जैसे जानकारी हुई सभी गांव वालों ने पुलिश को सूचना दी जिसके बाद पुलिस बच्ची को हॉस्पिटल लेकर चली गयी। दोस्तो प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्ची अब पूरी तरह स्वास्थ है वही पुलिस ने किसी के खिलाफ मामला दर्ज नही किया है बल्कि बच्चे के माता पिता का पता करने के लिये एक टीम बनाई गई है।
दोस्तो लेकिन ये घटना एक तरह से हम सबके लिये चेतावनी बनाकर आई है कि अब समय बदल जाने के कारण धीरे- धीरे माँ की ममता कम हो चुकी है।