इंटर परीक्षा देने पहुंची छात्रा ने दिया बच्चे को जन्म, खुशी में एग्जाम सेंटर पर हुआ ये काम

दोस्तो बिहार बोर्ड परीक्षा हर वर्ष किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहता है , चाहे वो छात्रों के टॉप करने की  वजह से हो या फिर नकल करने की वजह से हो लेकिन दोस्तो बिहार बोर्ड परीक्षा इस वर्ष इन सभी कारणों के वजह से चर्चा में नहीं बल्कि इस बार एक ऐसी घटना घटी है जो कि काफी चिंता का विषय बन गयी थी।

 असल में दोस्तो बिहार बोर्ड की परीक्षा देनी आयी छात्रों को परीक्षा के मध्य में काफी दर्द शुरू हो गया था जब छात्रा से इस विषय मे पूछा गया की आखिर उसके पेट मे दर्द क्यों है तब उसने बताया कि वो गर्भवती है और उसका प्रसव पीड़ा हो रही है। जब ये बात केंद्राध्यक्ष को पता चली तो केंद्राध्यक्ष में तत्काल एम्बुलेंस को फ़ोन करके बुलाया फिर छात्रा को एम्बुलेंस में बिठा कर सीधे हॉस्पिटल ले गये जहाँ छात्रा ने बच्ची को जन्म दिया। 

दोस्तो ये पूरी घटना बिहार के भागलपुर के नाथनगर की है जहाँ के इंटरबोर्ड की छात्रा  रूपा कुमारी इंटरबोर्ड की परीक्षा देने  इंटर  मुस्लिम उर्दू बोर्ड  स्कूल में परीक्षा देने पहुँची थी। रूपा कुमारी जब परीक्षा देने बैठी तो  कुछ देर बाद उनके पेट मे अचानक से बहुत तेज दर्द उठा  तो वहाँ मौजूद परीक्षा अधिकारी ने इसकी वजह पूछी तब रूपा कुमारी ने बताया की वो गर्भवती है और उन्हें प्रसव पीड़ा हो रही है। 

वहाँ मौजूद अधिकारियों को जैसे इस बारे में जानकारी हुई वो तत्काल सीधे के केंद्राध्यक्ष अंबिका प्रसाद को दी गयी , अंबिका प्रसाद को जैसे इस विषय मे जानकारी हुई उंन्होने तत्काल अनुमंडल अधिकारी धनंजय कुमार जो जानकारी दी । धनंजय कुमार में तत्काल एम्बुलेंस को फ़ोन करके हॉस्पिटल में बुलाया जिसके बाद  छात्रा रूपा कुमारी को सीधे सदर हॉस्पिटल में ले गये। जब रूपा कुमारी को सदर हॉस्पिटल ले गये तब वहाँ उसने एक बच्ची को जन्म दिया। 

जब इस विषय मे डॉक्टर से बात हुई तो डॉक्टर ने बताया कि ये नॉर्लम डिलवरी हुई है जिस कारण से छात्र को शुक्रवार को ही छुट्टी दे दी गयी है।  जब ये बात परीक्षा केंद्र में पता चली की रूपा कुमारी ने एक बच्ची को जन्म दिया है तो सबने एक दूसरे को मिठाई खिलाई एवं पूरे परीक्षा केंद्र में मिठाई बांटी गयी। जब इस बारे में लड़की की माँ गीता कुमारी से पूंछा गया तो उन्होंने कहा कि वो काफी खुश है कि उनकी बेटी ने एक बेटी को जन्म दिया है, फिलहाल सब कोई मिलकर बच्ची का नाम छोटी रख रहे है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *