शादी के 15 दिन बाद छोड़कर चला गया पति, समाज के ताने भी सुने ,लेकिन हिम्मत नहीं हारी आज है …..

दोस्तो शादी एक ऐसा बंधन होता है जिससे लड़का और लड़की दोनो का ही जीवन प्रभवित होता है।  जहाँ लड़के के लिए जीवन में एक रिश्ते का जन्म होता है वही लडक़ी के लिए शादी के बाद उसका पति ही उसकी सारी दुनिया बन जाता है ।एक लडक़ी के लिये शादी के बाद उसका पति उसके लिए माता पिता भाई बहन सब वही होता है लेकिन दोस्तो अगर लड़की का पति उससे शादी के 15 दिन बाद छोड़कर चला जाये तो उस लड़की के ऊपर क्या बीतेगी ये आप सभी जानते है । 

दोस्तो आज हम आपके लिए  एक  ऐसी ही घटना लेकर आये है जिसमें एक लडक़ी को शादी के 15 दिन बाद उसका पति छोड़कर भाग गया लेकिन  इस घटना से दुखी होने की जगह वो  लड़की ने  यूपीएससी की तैयारी करके एक आईएएस बन गयी  दोस्तो अगर आप कोमल गनात्रा के बारे में सोच है तो आप सही है क्योंकि कोमल गनात्रा  एक ऐसी लड़की है  जिन्होंने ये सारे दर्द का सामना अकेले किया ।

कौन है कोमल गनात्रा

दोस्तो आपकी जानकारी के लिये बता दे कि कोमल गनात्रा  गुजरात के साधारण परिवार से संबंधित है जहाँ इनके पिता एक स्कूल शिक्षक थे जो कि कोमल गनात्रा को बचपन से ही  आईएएस अफसर बनाना चाहते थे। कोमल भी अपने पिता के बताये रास्ते पर चली  जिसमे उन्होंने तीन अलग –  अलग  विषय से स्नातक की डिग्री  हासिल की ।

शादी के 15 दिन बाद ही पति ने तौड लिया रिश्ता :- कोमल चूंकि पढाई में काफी तेज थी इसलिए वो सरकारी नौकरी की तैयारी भी करने लग गयी थीं  जिस कारण से उनका चयन गुजरात सिविल सेवा में हो गया लेकिन उसी समय उनकी शादी का रिश्ता तय हो गया। 

शादी के बाद  कोमल ने सोचा कि  उसका पति उसके हर फैसले पर साथ देगा लेकिन कोमल के पति ने   कोमल को इंटरव्यू देने से मना कर दिया। कोमल को ये बात बुरी लगी पर अपने पति की हर बात मानकर  उसने पेपर का इंटरव्यू नहीं दिया । 

लेकिन शादी के 15 दिन बाद कोमल का पति कोमल को छोड़कर न्यूज़ीलैंड  चला गया। कोमल ने  एक लेटर न्यूज़ीलैंड के प्रधानमंत्री को भी लिखा लेकिन उसके पति ने  उससे दूरी बना ली थी। दोस्तो कोमल इस घटना से टूट सी गयी थी ।

चुनौतियों भरा सफ़र :-

दोस्तो कोमल के पति के चले जाने के बाद कोमल के ससुराल वालों ने कोमल को उसके मायके भेज दिया जहाँ कोमल को दिन रात आसपड़ोस के ताने सुनने को मिलते थे लेकिन कोमल ने  हार नहीं मानी और पास के ही स्कूल मे पढ़ाने लग गयी। दोस्त कोमल स्कूल में पढ़ाने के साथ -साथ  UPSC  की तैयारी में लग गयी  । कोमल जहाँ रहती है वहाँ अखबार और इंटरनेट की समस्या बनी रहती है  फिर भी वो पूरे मन लगा कर तैयारी में लग गयी।

कोमल गनात्रा का प्रशासनिक अधिकारी बननें तक का सफर –

दोस्तो कोमल के सामने कई तरह की  समस्या थी लेकिन 2012 में कोमल ने UPSC की परीक्षा पास करके आईएएस बनी औऱ वर्तमान में मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस में एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर पद पर है । कोमल अब अपने साथ काम करने वाली महिलाओं को भी प्रोत्साहित करती है कि वो भी अब अपनी एक अलग पहचान बनाये।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *