दोस्तो आज के समय कई तरह की अजीब घटना कब घट जाए कोई सोच नहीं सकता है। दोस्तो पति – पत्नी का रिश्ता एक ऐसा रिश्ता होता है जिसमे एक दुसरे पर विश्वास सबसे ज़्यादा होता है जितना किसी और रिश्ते में नहीं होता है। पत्नी अपने पति के लिये रोज एक स्वादिष्ट भोजन बनाती हैं ताकि पति उसकी हमेशा तारीफ करे।एक पत्नी को क्या चाहिये होता है अपने पति से प्यार और तारीफ बस , एक पत्नी को अपने पति से बस यही चाहिये होता है उससे ज़्यादा कुछ नहीं लेकिन दोस्तो क्या हो अगर पत्नी रोज खाना बनाये और पति ना खाये।
दरसअल आज हम आपको एक ऐसी घटना के बारे में बताने जा रहा है जिसमे एक पत्नी अपने पति के लिये मेहनत करके खाना बनाती थी लेकिन उसका पति उस खाने को भिखारी को दे देता था । बस फिर क्या था पत्नी ने अपने पति को छोड़कर उस भिखारी से ही शादी कर ली ।
जी हां दोस्तो ये घटना बिल्कुल सच्ची है । दोस्तो असल मे श्रीवस्ति की शादी मनीष नामक युवक से हुई थी , शादी के 1- 2 साल तक सब कुछ ठीक था लेकिन श्रीवस्ति को अपने पति मनीष पर शक होने लगा। दोस्तो असल में श्रीवस्ति रोज टिफिन में पति के लिये खाना बनाकर देती थी जो वो लेकर जाता था, रोज टिफिन खाली भी लेकर आता था लेकिन उसके पति ने कभी भी उसके खाने की शिकायत नहीं की ।
जबकि श्रीवस्ति ने कई बार खाने में नमक ज़्यादा कर दिया था और कई बार सब्जी भी जला दी थी लेकिन मनीष एक बार भी शिकायत नहीं करता था। पहले तो श्रीवस्ति को लगा कि मनीष उससे बहुत प्यार करता है इसलिये वो उसके खाने की बुराई नहीं करता लेकिन एक बार जब उसने हद कर दी फिर भी मनीष ने कोई शिकायत नहीं कि।
असल मे दोस्तो श्रीवस्ति ने मनीष को टिफिन में 21 दिन तक बिना कोई चूक किया लोकी की सब्जी बनाकर रख दी लेकिन मनीष ने एक भी शिकायत नहीं कि जबकि श्रीवस्ति को अच्छे से पता था की मनीष को लौकी की सब्जी से नफरत है । अब श्रीवस्ति को विश्वास हो गया या तो मनीष टिफिन खाना फेंक देता है या फिर टिफिन का खाना फिर किसी और को खिला देता है।
श्रीवस्ति को अपने पति पर शक था इसलिए उसने पीछा करने का निर्णय लिया । श्रीवस्ति ने जब अपने पति का पीछा किया तो उसका शक यकीन पर बदल गया क्योंकि उसका पति टिफिन का खाना एक भिखारी को खिला रहा था , जी हाँ दोस्तो लेकिन जब मनीष भिखारी को खाना देकर चला गया तो श्रीवस्ति उस भिखारी के पास जाकर पूछने लगी कि उसका पति कब से उससे खाना खिला रहा है ।
भिखारी ने उसका जवाब ना देते हुए उसको प्यारी भारी और उसके ऊपर खूबसूरत शायरी करने लगा जिससे श्रीवस्ति बहुत खुश हुई। श्रीवस्ति लगा जिससे उसको सच्चा प्यार अब जाकर मिला , श्रीवस्ति ने निर्णय लिया कि वो अपने पति मनीष से तलाक लेकर भिखारी के साथ शादी करेगी बस फ़िर क्या था श्रीवस्ति ने भिखारी से शादी कर ली।