विधवा बहू की दूसरी शादी कराई सास ससुर ने, माँ बाप बन कर कर दिया कन्यादान, बेटी जैसे किया विदा

दोस्तो अकसर हमेशा हमें ये शिकायत ये जरूर सुनने को मिलती है की शादी के बाद सास – ससुर अपनी बहू परेशान करते है , दहेज के लिये मारते पीटते है जिसकी शिकायत आये दिन हमे न्यूज़ चैनल और पेपर पर देखने को मिलती है ।  यही नहीं दोस्तो कई बार यहीं हिंसा को लेकर  घर की बहू की जान भी चली जाती है।  लेकिन दोस्तो कई बार लड़कियों ऐसे सास- ससुर भी मिलते है जो की अपनी बहू को  बेटी से भी ज़्यादा चाहते  है जिस कारण से लड़की को अपने घर की याद तक नहीं आती है । 

लेकिन दोस्तो लड़कियों के जीवन मे कई बार ऐसा समय आता है जो कि उनकी ज़िंदगी को बदल देता है जैसे कि किसी लड़की की शादी के बाद विधवा हो जाना । आमतौर पर ऐसे मामलों में  विधवा स्त्री अपना पूरा जीवन अकेले काट देती है लेकिन अब समय  बदल गया है ।  अब  जैसे – जैसे समय बदल रहा है लोग विधवा स्त्री की शादी करवा  कर उसको एक नयी ज़िंदगी शुरू करने का मौका देते है। 

दोस्तो आज हम आपको एक ऐसी ही घटना के बारे में बताने जा रहे है सास – ससुर ने मिलकर अपनी बहू की दूसरी शादी करवाकर उससे एक नया जीवन जीने का मौका दिया। 

दोस्तो असल में ये घटना  मध्यप्रदेश की है जहाँ सास सरला जैन और ससुर ऋषभ जैन ने 8 वर्ष  पूर्व अपने बेटे मोहित  जैन की शादी सोनम जैन से करवाई थी। मोहित और उसकी पत्नी सोनम का पारिवारिक जीवन शादी के 3 वर्ष बाद तक बहुत अच्छा चल रहा था लेकिन एक दिन मोहित के परिवार वालो को पता चला कि मोहित को जानलेवा बीमारी है। दोस्तो आमतौर पर ऐसे समय पर पत्नियॉ अपनी पति को छोड़कर चली जाती है लेकिन मोहित की पत्नी सोनम ने ऐसा नही किया , सोनम ने अपने पति मोहित की सेवा दिन रात की ताकि उसका सुहाग बच सके पर नियति के आगे कुछ नहीं चल  पाया।

मोहित के खत्म हो जाने के बाद मोहित की पत्नी सोनम अकेले रहने लग गयीं और अकेले में  रोती थी जिसके बारे मे जब सोनम के सास – ससुर को पता चला तो उन्होंने सोनम को ज़िंदगी को खुशियों से भरने के लिये  दोबारा शादी करवाने का निर्णय लिया। 

दोस्तो सोनम की शादी के लिये सास- ससुर को  लड़का भी मिल गया  जिसका नाम सौरभ है ।लेकिन जब शादी की डेट फिक्स हुई तो कोरोना आ गया। कोरोना आ जाने के कारण सोनम की शादी धूमधाम से कर पाना मुमकिन नहीं था लेकिन सोनम के सास- ससुर ने सिर्फ नजदीकी रिश्तेदारों को बुलाकर  सोनम की शादी करवा दी। इस शादी में सभी ने सोशल डिस्टेंस का पूरी तरह  से पालन किया। 

दोस्तो जब इस बारे में सोनम के सास – ससुर से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अब उनकी उम्र हो चुकी है उन्हें कुछ भी हो सकता है , उनके चले जाने के बाद सोनम का ख्याल कौन रखेगा इसलिये हमने सोनम की दोबारा शादी करवाने का निर्णय लिया ताकि वो अपना बचा हुआ जीवन तो खुशी से जी सके।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *