माँ बनते ही पर्दे से गायब हो गई थी सीरियल की जोधा, 34 की उम्र में आज जी रही हैं ऐसी लाइफ

दोस्तो  टेलीविजन की दुनिया एक ऐसी दुनिया है  जहाँ कई लोगो अभिनय से लोगो का दिल जीत लिया। दोस्तो ऐसे अभिनय लोगो के दिलो पर हमेशा के लिये बस जाते है लेकिन दोस्तो जो कलाकार अपने अभिनय से  लोग का दिल जीत लेते है  उनके लिए एक समय ऐसा आता है जब वो ऐसे गायब हो जाते है कि दोबारा  कभी इस दुनिया मे नही दिखते है ।  

 आज हम आपके लिये एक ऐसे ही कलाकार के लिये  जिन्होंने बहुत कम  समय मे ही  अपना नाम टेलीविजन की  दुनिया मे कमा लिया था , हर कोई इनके अभिनय के  दीवाना था लेकिन एक दिन ये टेलीविजन की   दुनिया को वो ऐसे छोड़कर गई की दोबारा लौट कर नहीं आई.।

अगर दोस्तो ये समझ रहे है कि हम परिधि शर्मा की बात कर रहे है तो आप सही समझ रहे है क्योंकि परिधि शर्मा ने जिस तरह से कुछ ही समय में लोगो को अपने किरदार के अभिनय से लोगो को अपना दीवाना बनाया लिया । 

 आपकी जानकारी के लिये बता दे कि परिधि शर्मा ने जोधा अकबर सीरियल में जोधा का किरदार निभाया था जो कि लोगो को काफी पसंद भी आना शुरू हो गया था। लेकिन दोस्तो परिधी शर्मा का पहला सीरियल जोधा अकबर नही था बल्कि स्टार प्लस में प्रसारित   होने वाले तेरे मेरे सपने में काम करती थी । इस सीरियल परिधि ने डबल रोल प्ले किया था  जिसमें इनके किरदार का नाम रानी और मीरा था। इस सीरियल के बाद परिधि ने   जोधा अकबर में काम किया फिर आपको तो पाता ही है ।

 लेकिन इस सीरियल के बाद परिधि शर्मा गायब सी हो गयी उन्हें ना तो किसी सीरियल में देखा गया और ना ही किसी पब्लिक इवेंट में । दोस्तो आज हम आपको  बताने जा रहे है कि परिधि शर्मा असल में अब कहा है ।  असल में दोस्तो जब परिधी शर्मा ने अपने  अभिनय का कैरियर शुरू किया था तो एक वर्ष बाद ही उन्होंने शादी कर ली थी लेकिन उनके कैरियर में समस्या ना आये इसलिए उन्होंने ये बात सबसे छुपा कर रखी लेकिन जब  जोधा अकबर से उनका नाम हुआ तो शादी की बात नही छिपी । 

दोस्तो परिधि शर्मा ने  तन्मय सक्सेना  से शादी की थी जो कि अहमदाबाद के बडे बिजनेसमैन है । दोस्तो परिधि शर्मा ने 2016 में एक  बेटे को जन्म दिया जिसके बाद उन्होंने   एक्टिंग से ब्रेक ले लिया । दोस्तो परिधि शर्मा का बेटा का नाम  रिधार्व रखा है जो कि वर्तमान समय मे 5 साल का हो गया है।

दोस्तो परिधि शर्मा की खूबसूरती अभी भी कायम है आज भी कई टीवी सीरियल के लोग परिधि शर्मा को अपने शो में लेने चाहते है लेकिन परिधि शर्मा ने सबको मना कर दिया है क्योंकि परिधि शर्मा अपने परिवार को पूरा समय देना चाहती है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *