दोस्तो आज के समय मे आप कई सारी रोचक खबरें सुनने को मिलती है ,उन्ही खबरों में से आज हम आपके लिये एक रोचक खबर लेकर आये है जिसे सुनकर आपको भी हैरानी होगी।असल मे दोस्तो एक लड़की ने अपनी डॉल से शादी करके उससे गर्भवती भी होगयी । दोस्तो सबसे हैरानी की बात ये है की उसने एक बच्चे को जन्म भी दे दिया जो कि एक डॉल है।
चलिये दोस्तो जानते है कि आखिर क्या है पुरा मामला – दोस्तो असल मे ये काम मेरिवोन रोचा मोरेस नाम की लड़की ने किया है जो कि अपने जीवन मे बिल्कुल अकेली हो गयी थी, जब ये बात मेरिवोन रोचा मोरेस की माँ को पता चली तो उन्होंने उसके लिये एक डॉल बनाई जिससे उसका अकेलापन दूर हो सके।
मेरिवोन रोचा मोरेस ने जब अपनी माँ की बनाई हुई डॉल को देखा तो उसको डॉल से पहली ही नज़र में प्यार कर बैठी। मेरिवोन रोचा मोरेस अब अपना ज़्यादा से ज़्यादा समय डॉल के साथ बिताती थी , मेरिवोन रोचा मोरेस अपनी डॉल को बिल्कुल बॉयफ्रेंड की तरह रखती थी जिस कारण से वो एक बच्चा चाहती थी ।
लेकिन वो शादी के पहले बच्चे की प्लानिंग नहीं करना चाहती थी इसलिय उंन्होने 250 लोगो को बुलाकर उनके सामने शादी कर ली।दोस्तो इस शादी में मेरिवोन रोचा मोरेस के पूरे परिवर के सदस्य और उनके करीब दोस्तो आये थे। दोस्तो मेरिवोन रोचा मोरेस यहाँ तक नहीं रुकी वो अपनी डॉल यानी अपने पति के साथ हनीमून पर गयी , जहाँ से लौटने पर मेरिवोन रोचा मोरेस ने बताया कि वो गर्भवती है जो उनके पति यानी कि डॉल ने उनको किया है।
दोस्तो मेरिवोन रोचा मोरेस ने आगे बताया कि उन्हें भी वही सब तकलीफ हुई जो कि एक गर्भवती महिला को होती है। मेरिवोन रोचा मोरेस ने आगे बताया जब उन्हें लेबर पेन हुआ तो वो सिर्फ 35 मिनट का हुआ ।मेरिवोन रोचा मोरेस ने आगे बताया कि उन्होंने जब उनकी डिलवरी हो रही थी तब 200 लोगो ने लाइव स्ट्रीम में उनकी डिलीवरी होते हुए देखा।
दोस्तो मेरिवोन रोचा मोरेस ने बताया कि वो अपने पति से काफी खुश है क्योंकि वो उनसे किसी भी प्रकार की बहस नही करते है जिस कारण से वो काफी खुश है ।मेरिवोन रोचा मोरेस ने बताया कि उनके पति काफी अच्छे है वो उनकी हर बात मानते है, वही दोस्तो जब मेरिवोन रोचा मोरेस से उनके बच्चे का नाम पूछा गया तो उन्होंने बताया की उंन्होने अपने बच्चे का नाम रेगडॉल रखा है। दोस्तो असल में बच्चे की डॉल भी मेरिवोन रोचा मोरेस की मां ने ही बनाई है।
दोस्तो लेकिन ये कोई पहला मामला नहीं है क्योंकि इससे पहले यूरी तोलोचेक ने अपनी ही सेक्स डॉल से शादी कर ली थी।