UPSC परीक्षा में पास होने की ख़ुशी में युवक ने बंटवा दी मिठाई, जब सच्चाई सामने आई तो आ गया हार्ट अटैक

दोस्तो जैसे कि आप सभी मालूम है कि  हाल ही में यूपीएसी का रिजल्ट आया है जिसमे हाल है  में कई छात्र और छात्राओं का सपना पूरा हुआ है लेकिन वही कुछ  छात्रों का सपना टूट  गया। लेकिन दोस्तो इस बार कुछ ऐसी घटना घटी है जिन्हें सोंचकर व्यक्ति खुद चिंता में आ गया है  कहेंगे कि भगवान करे ऐसा ना हो । 

दोस्तो असल  एक छात्र ने यूपीएससी का पेपर दिया था जिसमे छात्र का चयन हो जाने पर उससे बहुत खुशी  हुई , छात्र ने पूरे मोहल्ले में  मिठाई भी बांट दी लेकिन जब दूसरे दिन उससे सच्चाई पता चली जिस कारण से  उससे हॉस्पिटल में एडमिट करना पड़ गया।

असल में दोस्तो बुलंदशहर के उत्तम भारद्वाज ने जब यूपीएससी के रिजल्ट में जब अपना नाम देखा तो उसका खुशी का ठिकाना नहीं रहा । उत्तम भारद्वाज ने अपना माता- पिता , अपने पूरे रिश्तेदार और पूरे मोहल्ले में इस बारे में जानकारी दी और पूरे मोहल्ले में मिठाई बंटवा दी ।

 उत्तम भारद्वाज के माता -पिता ने तो मीडिया तक मे इसकी जानकारी दे दी  लेकिन दोस्तो आपको ये जानकर हैरानी होगी कि उत्तम  भारद्वाज ने अपना नाम तो यूपीएससी के रिजल्ट में देख लिया था लेकिन अपना रोल नंबर और अपने पिता का नाम देखना भूल गये  थे । 

उत्तम भारद्वाज को जब  अपनी गलती का अहसास हुआ तो  उन्होंने तत्काल जब इस चीज पर ध्यान दिया तो उनके पैरों तले जमीन निकल गयी ।दोस्तो इस घटना से उत्तम भारद्वाज की तबियत खराब हो गयी जिसके बाद जब उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया तो पता चला कि उन्हें दिल का दौरा पड़ गया है।

 

कैसा पता चला सच –  दोस्तो जब उत्तम भारद्वाज ने टीवी पर देखा कि  उनकी जो रैंक आई है  उसी रैंक में एक लड़की का इंटरव्यू  दिखा रहा था जिसके बाद उत्तम भारद्वाज ने अपने जब यूपीएससी की लिस्ट में अपना नाम, रोल नंबर और  पिता का नाम मिलाया तब सारी सच्चाई पता चली।

 चिट्ठी लिखकर मांगी मांगी उत्तम ने – दोस्तो उत्तम को जब अपनी गलती का अहसास हुआ तो उसने  एक चिट्ठी लिखी जिसमे उत्तम भारद्वाज ने बताया कि  जब वो  अपना रिजल्ट चेक कर रहे थे  तब उंन्होने बिना नम्बर और  पिता का नाम देखे ही सबको ये सूचना दे दी की उनका चयन यूपीएसी में  हो गया है जबकि उनके चयन नही हुआ , कृपा करके मुझे माफ़ कर दीजियेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *