ट्रक में हवा भरवाने गया था युवक, एक भूल की वजह से बन गया करोड़पति…

दोस्तो किस्मत एक ऐसी चीज है  जो व्यक्ति को चाहे तो  कब राजा बना  दे  और चाहे  तो कब रंक बना दे । आज भी कई ऐसे लोग है जो एक समय  काफी गरीब रहे लेकिन कुछ समय बाद जब किस्मत ने उनका साथ दिया तो रातों रात अरबपति बन गए । लेकिन दोस्तो कुछ लोग ऐसे होते है जिनकी किस्मत अचनाक से चमक उठती है।

आज हम आपको एक ऐसी घटना के बारे में बताने जा रहे है जिससे सुनने के  बाद आप यही कहेंगे कि वह किस्मत हो तो ऐसी। दोस्तो असल मे ये घटना  अमेरीका की  है  जहा एक व्यक्ति के ऊपर  भगवान की ऎसी कृपा हुई कि उसके ऊपर  छप्पर भर के पैसे आया जिसके बाद  उस इंसान की किस्मत बदल गयी ।

दोस्तो असल मे  ये घटना अमेरिका की है जहाँ एक व्यक्ति अपनी बीवी के साथ कही जा रहा था। रास्ते मे उसने सोचा कि  क्यों ना गाड़ी  के टायर में हवा डलवा ली जाये जिसके बाद उसमे एक पेट्रोल पंप पर रुक के गाड़ी में के टायर में हवा डलवाने लगा । दोस्तो जिस पेट्रोल पंप में उसने टायर में हवा डलवाई उस पेट्रोल पंप पर लॉटरी का ऑफर चल  रहा था जहां जाकर जब उसने लॉटरी की टिकट ली तो  पेट्रोल पंप वाले से गलती हो गयी।  पेट्रोल पंप के क्लर्क के द्वारा व्यक्ति को 10$ की टिकट देनी थी पर उसने धोखे से 20$ टिकट दे दी।

 जब इस गलती का अहसास  क्लर्क को हुआ तो उसने उस व्यक्ति से टिकट वापस मांगा लेकिन उस व्यक्ति ने टिकट वापस करने से सीधे मना कर दिया। वहाँ मौजूद लोगो ने समझया के तुमने जो टिकट ली है 20$  कि है जबकि तुम्हे 10$ की टिकट मिलनी चाहिए  लेकिन उस व्यक्ति ने टिकट देने से  वापस करने से सीधा मना कर दिया। दोस्तो क्लर्क और लोगो ने खूब समझाया फिर भी वो  व्यक्ति नहीं माना ।लोगो ने  व्यक्ति को खूब सुनाया लेकिन  व्यक्ति अपनी जिद पर अड़ा रहा जिसके बाद वो वहा से चला गया।

दोस्तो  1  महीने के बाद उस व्यक्ति की किस्मत ही बदल गयी क्योंकि उस व्यक्ति ने जिस लॉटरी टिकट को वापस करने से मना कर दिया था लॉटरी टिकट की मदद से वो व्यक्ति 15 करोड़ का मालिक बन गया। दोस्तो इस लॉटरी के जीतन के बाद उस व्यक्ति ने एक बड़ा से बंगला खरीदा जो कि लॉटरी जितने से पहले नहीं  खरीद पा रहा था ।

दोस्तो इस घटना के बारे में पूरी जानकारी उस व्यक्ति ने स्वयं शेयर करी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *