किन्नर के प्यार में पागल हुए युवक ने डेढ़ साल अफेयर के बाद रचाई शादी, अब बच्चा गोद लेने का किया फैसला

दोस्तो जब किसी को एक बार प्यार हो जाता है तो उसके लिये रिश्ते नाते कुछ मायने नहीं रखते है। प्रेम एक ऐसी चीज है जिससे पाने के  लिये लोग 7 समंदर पार पहुंच जाते है लेकिन दोस्तो आज हम आपको एक ऐसे प्रेमी जोड़े के बारे में बताने जा रहे है जिसकी चर्चा आज के समय मे हर कोई कर रहा है। दोस्तो असल मे एक लड़के में एक किन्नर से 1. 5 साल तक अफेयर किया फिर उसके बाद उससे शादी भी कर ली , गौर करने वाली बात ये थी कि  किन्नर के परिवार में  से उसके बहन और जीजा शामिल हुये वही लड़के के तरफ से   उसके परिवार के सदस्य शामिल हुई । दोस्तो ये शादी अब काफी चर्चा  में आ चुकी है क्योंकि इस शादी के बारे मे जानकर हर कोई हैरान है । 

प्रेम की शुरुआत  – दोस्तो  इस शादी में दूल्हा का नाम शिव कुमार वर्मा है और  दुल्हन का नाम किन्नर अंजली है जिनकी मुलाक़ात 2 साल पहले एक मेले में हुई थी जिसके बाद दोनो के बीच बात-चीत शुर होगयी फिर दोनो के बीच कब प्यार हो गया दोनों को ही पता नहीं चला। दोस्तो दोनो 6 महीने दोस्त रहे लेकिन 6 महीने के बाद दोनो ही रेलशनशिप में आ गए जिसके बाद दोनो के बीच करीब 1.5 वर्ष तक रिलेशनसिप पर रहे है फिर दोनो ने शादी करने का निर्णय लिया। शिव कुमार वर्मा  ने जब ये बात घर वालो को बताई तो घर वालो ने सीधे शादी के लिये मना कर दिया लेकिन प्रेम के आगे सबको झुकना ही पड़ा।

हिन्दू रीति रिवाज से हुई शादी – दोस्तो शिवकुमार वर्मा और अंजली किन्नर के रिश्ते के लिये जब परिवार वाले नहीं मान रहे थे तब उन्होंने ये निर्णय लिया कि वो शादी तो करेंगे ही , इसलिए दोनो ने  ये निर्णय लिया की अयोध्या के तपोस्थली  भरतकुंड नामक मंदिर में शादी करेंगे । 

हर कोई देखकर रह गया हैरान – दोस्तो जब अयोध्या की तपोस्थली भरतकुंड  नामक मंदिर में जब शिव कुमार वर्मा और किन्नर अंजली पहुँचे तो दोनो को देखकर हर कोई हैरान था । इस शादी में अंजली के परिवार से उसकी बहन और और बहनोई शामिल हुये वही है लेकिन जब दोनो की शादी सम्पन्न हो गयी तो  दोनो के परिवार वाले इस रिश्ते के लिए मान गये । 

शादी के बाद बच्चे को गोद –  शादी के बाद शिव कुमार वर्मा और किन्नर अंजली ने ये निर्णय लिया है की वो शादी के बाद बच्चे को गोद लेंगे ताकि किसी बेसहारा का सहारा वो बन सके।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *