दोस्तो वैसे तो बॉलीवुड में कई सारी सुपरस्टार अभिनेत्री रह चुकी है जिन्होंने एक से बढ़कर एक हिट मूवी दी है । बॉलीवुड में ऐसी कई सारी अभीनेत्री है जिनके लाखो चाहने वाले है लेकिन दोस्तो कुछ ऐसी अभिनेत्रियां है जो कि बॉलीवुड ने फिल्में करने आई तो उन्हें कास्टिंग काउच का शिकार होना पड़ा।
दोस्तो फ़िल्म इंडस्ट्री में ऐसी बहुत सारी एक्ट्रेस है जो कास्टिंग काउच के शिकार होना पड़ा जिनमे से कुछ ने तो मना कर दिया लेकिन कुछ एक्ट्रेस को इस बुरे चीज का सामना करना पड़ा। आज हम आपको ऐसी ही कुछ एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे है-
राधिका आप्टे – अक्षय कुमार के पेडमेन मूवी मे उनका अपोजिट किरदार निभाने वाली राधिका आप्टे को आप लोग बहुत अच्छे ही जानते होंगे।राधिका आप्टे पूरे बॉलीवुड इंडस्ट्री के अलावा साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री में भी कई सारी फिल्में कर चुकी है लेकिन राधिका आप्टे ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब साउथ इंडिया फ़िल्म इंडस्ट्री में थी तब उन्हें बॉलीवुड की एक फ़िल्म में अभिनय करने का मौका मिला था लेकिन उनके सामने एक शर्त रखी गयी थी कि उन्हें फिल्मी शूटिंग के दौरान कास्टिंग काउच का शिकार भी होना पड़ेगा।
कल्कि कोचलिन – दोस्तो आप सभी लोग कल्कि कोचलिन को बहुत अच्छे से जानते होंगें क्योंकि कल्कि कोचलिन एक जानमानी अभिनेत्री और अनुराग कश्यप की पूर्व पत्नी है । कल्कि कोचलिन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वो शुरू में फिल्मो में काम करने आई थी तो बहुत से लोग उनके साथ कास्टिंग काउच करना चाहते थे क्योंकि उन्हें लगता था कि में भारत से नही हूँ तो ये आराम से मेरा फायदा उठा लेंगे पर मैंने ऐसा कभी होने नहीं दिया।
सुरवीन चावला – दोस्तो टीवी इंडस्ट्री की जानीमानी एक्ट्रेस सुरवीन चावला को भी कास्टिंग काउच का शिकार होना पड़ा था। सुरवीन चावला ने बताया की उंन्हे साउथ इंडिया की एक मूवी में काम करने के बदले कास्टिंग काउच करने को कहा गया था। सुरवीन चावला ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में इस तरह की कोई मांग भी नहीं कि गई थी।
एवी अवराम – दोस्तो आप सभी एवी अवराम को बहुत अच्छे से जानते है क्योंकि इनकी खूबसूरती के आगे कई एक्ट्रेस टिक नहीं पाती है । लेकिन एवी अवराम ने बताया कि जब वो शुरू में बॉलीवुड में काम के लिये आई थी तो उन्हें भी कास्टिंग काउच का शिकार होना पड़ा था। एवी अवराम ने बताया कि शुरू में जब फ़िल्म में काम मांगने आई थी तो उंन्हे एक व्यक्ति ने इशारा करके दो निर्देशक के साथ सोने को कहा था , यही नहीं उंन्हे सीधे कह दिया गया था कि वो हीरोइन नहीं बन सकती है क्योंकि उनकी हाइट कम है और वजन कम करने को भी कहा गया था।
टिस्का चोपड़ा – दोस्तो आप सभी टिस्का चोपड़ा को जानते होंगे जिन्होंने के धारावाहिक सीरियल के साथ- साथ कई फिल्मों में काम किया है । टिस्का चोपड़ा वही है जिन्होंने तारे जमीन पर ईशान की मां का किरदार निभाया था । टिस्का चोपड़ा ने हाल ही में इस बात को स्वीकार किया है की जब शुरू में वो बॉलीवुड में आई थी तोह उंन्हे कास्टिंग काउच का शिकार होना पड़ा था ।