इन सेलिब्रिटीज को तलाक लेना पड़ा महंगा, ऋतिक को चुकानी पड़ी थी सबसे तगड़ी रकम

दोस्तो बॉलीवुड एक ऐसी इंडस्ट्री है जहाँ आये दिन सेलेब्रिटीज़ के  रिलेशनशिप  पर आने की खबर आती रहती है। बॉलीवुड में लोगो के रिश्ते के टूटने  बनने की बाते आम सी होती जा  रही है । बॉलीवुड मे बहुत समय पहले से ही लोग  अपने साथी कलाकार को दिल दे बैठते थे फिर उनसे शादी करके पूरे जीवन उनके साथ रहते थे तो वही कुछ कलाकार शादी के कुछ समय बाद अपने जीवनसाथी को तलाक दे देते थे । दोस्तो आज हम आपको कुछ ऐसे कलाकारों के बारे में बताने जा रहे  है जिन्होंने तलाक तो  ले लिया लेकिन ये तलाक उनके लिये काफी भारी भी पर गया।

संजय दत्त और रिया पिल्लई- दोस्तो इस लिस्ट में पहला नाम संजय दत्त का  आता है जिन्होंने 1998 में  अपनी दूसरी पत्नी रिया पिल्लई को तलाक दे दिया था । इस तलाक की मुख्य वजह ये थी कि रिया पिल्लई एक टेनिस खिलाड़ी से प्यार करती थी तो वही संजय दत्त मान्यता दत्त के प्यार में पागल  थे । ऐसा माना जाता है कि इस तलाक को लेने के लिया रिया पिल्लई ने 8 करोड़ रुपये हर्जाना के रूप में लिये थे। यही नहीं संजय दत्त रिया पिल्लई का  खर्च आज भी उठा रहे है और उंन्हे एक लग्जरी कार भी दी हुई है।

फरहान अख्तर और अधुना –  दोस्तो इस लिस्ट में  दूसरा नाम फरहान अख्तर और अधुना का आता है जिन्होने ने वर्ष 2016 में तलाक ले लिया था। ऐसा माना जाता है कि ये तलाक फरहान अख्तर को काफी महंगा पड़ा था हालांकि फरहान अख्तर  ने कभी इस  तलाक में दिए हर्जाने का खुलासा तो नहीं किया लेकिन ऐसा माना जाता है  फरहान अख्तर ने अपनी पत्नी को काफी पैसे  और 10000 स्क्वायर फीट का प्लाट देना पड़ा था।

सैफ अली खान और अमृता सिंह -दोस्तो इस लिस्ट में तीसरा नाम संजय दत्त का आता है जिन्होंने अमृता सिंह से शादी के 10 वर्ष बाद तलाक ले लिया था ।सैफ अली खान ने इस तलाक के लिये 5 करोड़ रुपये हर्जाने के रूप में दिए थे।

करिश्मा कपूर और संजय कपूर – दोस्तो इस लिस्ट में चौथा नाम करिश्मा कपूर और संजय कपूर का आता है जिन्होंने काफी विवाद के बाद  2016 में एक दूसरे से तलाक ले लिया था। ऐसा माना जाता है कि करिश्मा कपूर  ने इस तलाक के लिये 7 करोड़ रुपये हर्जाना के रूप में लिये थे इसके अलावा अपने दोनो बच्चो के लिये 10 करोड़ रुपये का बांड भरवाया था और एक लग्जरी अपार्टमेंट भी लिया हुआ है।

ऋतिक रोशन और सुजैन खान – बॉलीवुड इंडस्ट्री में इससे सबसे महंगा तलाक माना जाता है क्योंकि जब ये तलाक दोनो के बीच हुआ था तब ऋतिक रोशन  ने सुजैन खान को 400 करोड़ रुपये हर्जाना के रूप में दिए थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *