ये है 10 करोड़ का भैंसा… रोज खाता है 30 KG हरा चारा, देखने को लगी भीड़

दोस्तो जैसे कि आप सबको  पता है कि मेरठ में इस समय किसान मेले का आयोजन किया जा  रहा है । मेरठ के सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि  विश्विद्यालय में आयोजित हो रहे तीन दिवसीय किसान मेला इस बार काफी चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकि इस मेले में इस बार 10 करोड़ का एक भैंसा गोलू 2 आया हुआ है जिसे देखने के लिये लोग दूर दूर से आ रहे है । इस 10 करोड़  के भैंसा की बात करे तो इसके मालिक का नाम  नरेद्र सिंह है जो कि मूल रूप से हरियाणा  के रहने वाले है ।

भैंसाे  के  मालिक नरेंद्र सिंह ने  कहा कि उन्होंने अपने भैंसाे   का नाम गोलू 2  उसके दादा के नाम पर रखा है । गोलू 2 के दादा का नाम गोलू 1 था । नरेंद्र सिंह ने आगे  बताया कि  गोलू 2 अपने दादा से भी कही ज़्यादा दमदार  है ,  इसी कारण इसका नाम इसके दादा के नाम पर रखा गया   है। नरेंद्र सिंह ने बताया कि इस भैंसा की मां रोजाना 26 किलो दूध  देती है।

नरेंद्र सिंह ने भैंसा के बारे आगे बताते हुआ कहा कि इस भैंसाें का वजन 1500 किलो  है और उसकी उम्र अभी मात्र 4 साल 6 महीने है। नरेंद्र सिंह ने बताया कि नरेंद्र सिंह ने बताया कि गोलू हर रोज 30 किलो सुखा हरा चारा, 7 किलो गेहूं-चना औक 50 ग्राम मिनरल मिक्सचर खाता है. गोलू टू का रोज का खर्चा लगभग 1000 रुपए है । गोलू 2 के सीमन के कारण नरेंद्र सिंह की आमदनी काफी है ।

नरेंद्र सिंह ने बताया कि  गोलू 2 की  कीमत खरीददारो ने करीब 10 करोड़ रुपये आंकी है लेकिन वो इसे बेचने  के  विचार में नहीं है। इस बारे के मेले में जो कोई भी आ रहा है वो गोलू 2 के कद काठी को देखकर हैरान है , हर कोई इससे देखना चाहता है। नरेंद्र सिंह ने बताया कि  उंन्हे जानवरों को पालने का काफी शौक है , उन्होंने सबसे पहले गोलू 2 के दादा गोलू वन को पाला था।

नरेंद्र सिंह ने बताया कि  गोलू 1 की कुछ दिन पहले ही मौत हो गयी थी , गोलू 1 को नरेन्द्र सिंह कई जगह लेकर  उसका सीमन करवाया । गोलू 1 की मौत हो जाने के बाद उन्होंने पिसी 483 को तैयार किया  जो कि गोलू 2 का पिता है ,हालॉकि नरेंद्र सिंह ने पिसी 483 को  हरियाणा को सरकार को भैंसाो की नस्ल सुधारने के लिये दे दिया।

नरेंद्र सिंह ने आगे बताया कि गोलू 2 को जब कही लेकर जाते है तो उसके साथ एक पानी का टैंकर भी जाता है  ताकि गोलू 2 को गर्मी ना लगे । नरेंद्र सिंह का कहना है कि गोलू 2 को इसलिय मेले में लेकर जाते है ताकि किसान जागरूक हो । दोस्तो आपकी जानकारी के लिये बता दे कि नरेंद्र सिंह को 2019 में सरकार के तरफ से पद्मश्री पुरुस्कार से नवाजा जा चुका है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *