दोस्तो आज के समय मे आप सभी संजय दत्त को काफी अच्छे से जानते होंगे । संजय दत्त ने फ़िल्म जगत में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मे की है । संजय दत्त हमेशा अपनी फिल्मों के कारण सुर्खियों में रहते है तो लेकिन उससे ज़्यादा वो अपने निजी जीवन के कारण सुर्खियों में रहते है।
निजी जीवन मे संजय दत्त कई सारे विवादों में फंसे लेकिन आज तक उंन्होने कभी भी हिम्मत नहीं हारी । संजय दत्त ने अपने जीवन मे काफी लंबे समय तक संघर्ष किया लेकिन अब संजय दत्त अपनी पत्नी मान्यता दत्त के साथ खुशी – खुशी रहने लग गये। संजय दत्त और मान्यता दत्त को बॉलीवुड का पावर कपल माना जाता है , मान्यता दत्त ने अपने जीवन मे 42 वर्ष पूरे कर लिये है। आज हम आपको मान्यता दत्त से जुड़ी कुछ बातों के बारे में बताने जा रहे है।
दोस्तो आपकी जानकारी के लिये बता दे कि मान्यता दत्त बॉलीवुड में अपना एक्ट्रेस बनने आई थी लेकिन उन्हें किसी भी फ़िल्म में काम नहीं मिला जिस कारण से उंन्हे बी ग्रेड फिल्मो में काम करना पड़ा। काफी समय तक बी ग्रेड फिल्मो में काम करने के बाद मान्यता दत्त को लवर्स लाइक अस में एक्टिंग करने का मौका मिला जिसके सारे राइट्स संजय दत्त के पास थे। इस मूवी की शूटिंग के दौरान संजय दत्त और मान्यता दत्त की मुलाकात हुई थी।
दोस्तो आपकी जानकारी के लिये बता दे कि संजय दत्त मान्यता दत्त से 21 साल बड़े है लेकिन दोनो के बीच जो प्यार है उससे देखकर कोई भी अंदाजा नहीं लगा सकते है कि इनके बीच उम्र का फासला है। संजय दत्त और मान्यता दत्त ने 7 फरवरी 2009 को शादी कर ली , जब दोनो की शादी हुई तो मान्यता दत्त 29 साल की थी तो वही संजय दत्त 50 साल के थे। शादी के बाद दोनो को जुड़वा बच्चे हुये जिनका नाम शरान और इकरा है । आपकी जानकारी के बता दे कि मान्यता ना सिर्फ संजय दत्त के घर को संभाल रही है बल्कि उनके प्रोडूक्शन हाउस को भी संभाल रही है।
दोस्तो आपकी जानकारी के लिये बता दे के मान्यता दत्त 22 जुलाई 1978 को मुस्लिम परिवार में हुआ था , मान्यता दत्त का पहले नाम दिलनवाज शेख था लेकिन बाद में संजय दत्त से उनकी शादी हुई तो उनका नाम मान्यता दत्त हो गया। जब मान्यता दत्त फिल्मी जगत में आयी तो उनका नाम सारा खान था , उन्होंने अपनी पहली फ़िल्म देशद्रोही में काम किया था। मान्यता दत्त एक बहुत बड़ी स्टार बनाना चाहती थी लेकिन जब उनके पिता जी का निधन हो गया तो उंन्होने ये सपना देखना बंद कर दिया और अपने पति- बच्चो के साथ खुशहाल जीवन जीने लगी ।