जब इस गांव से उठी एक साथ 13 अर्थियां, रोने-चीखने की आवाजें से दहल उठा पूरा गांव

दोस्तो आज के समय बहुत ही खराब चल रहा है क्योंकि कब क्या हो जाये किसी नहीं मालूम है , इस बात को साबित करती है उत्तरप्रदेश के कुसीनगर की घटना  है जहाँ एक शादी के माहौल बना हुआ था लेकिन अचानक से एक ऐसी घटना घटी जिसके बाद से पूरा शादी माहौल मातम में बदल गया । 

असल मे दोस्तो जब शादी का कार्यक्रम चल रहा था तब अचानक  वहां शादी के कार्यक्रम में शामिल होने आई 13 महिलाओं में मृत्यु हो गयी जिस करण से पूरी शादी का माहौल मातम में बदल गया। इस घटना  की जानकारी  योगी से लेकर मोदी जी तक को दी गयी है क्योंकि ये घटना काफी दर्दनाक रही है।

 असल में दोस्तो कुशीनगर में  एक लड़के की शादी का कार्यक्रम चल रहा था जिसमें लड़के को हल्दी लगाई जाने थी , इस कार्यक्रम को देखने के लिये गांव से कई सारी महिलायें आयी हुई  थी जिनमे से कुछ महिलाएं टैंक के ऊपर खड़ी हो गयी थी।  गांव वालों को जब जानकारी  हुई कि जिस टैंक के ऊपर महिलाएं खड़ी है उसकी स्लैब काफी कमजोर है  तो गांव वालों ने महिलाओ को समझाने का प्रयास किया लेकिन महिलाओ ने एक भी ना सुनी  और जैसे – जैसे कार्यक्रम आगे बढ़ता गया महिलाये उससे टैंक के ऊपर नृत्य करने लग गयी।  

टैंक की स्लैब पर ज़्यादा भार पड़ जाने के कारण  टैंक टूट गया जिस कारण से जितनी भी महिलाये उस टैंक के ऊपर थी जब सीधे टैंक के में जा गीरी जिसके कारण उनकी मृत्यु हो गयी। दोस्तो ये पूरा कार्यक्रम उत्तरप्रदेश  के कुशीनगर के परमेश्वर कुशवाहा  के बेटे के शादी में हुआ जिसके बाद शादी एक मातम में बदल गयी। दोस्तो मरने वालो की कुल संख्या 13 है जिनमे से 7 नाबालिग थी। 

इस पूरे कार्यक्रम में कुल 13 लोग आये थे जिनमें से 12 गांव के थी और एक गांव के बाहर से शादी देखने आयी थी लेकिन इस घटना के हो जाने के कारण से उसकी भी मृत्यु हो गयी। 

दोस्तो जब गांव वालों से इस बारे में जानकारी मांगी गयी तो गांव वालों ने कहा की उन लोगो ने इन महिलाओं को समझाया था की टैंक कमज़ोर है टूटी सकता   है लेकिन महिलाओं ने बात पर ध्यान नही  दिया जिसके बाद क्या हुआ आपको पता है। दोस्तो इस घटना को जो भी सुन है वो हैरान है क्योंकि कैसे अचनाक  से 13 ज़िंदगी एक साथ छोड़कर चली गयी कि किसको कल्पना भी नहीं है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *