दोस्तो आप सभी भारत की सबसे सफल अभिनेत्रियों में से एक रवीना टंडन को आप सब काफी अच्छे से जानते होंगे। रवीना टंडन ने आज तक के समय मे बॉलीवुड में कई फिल्मे की है जो सुपरहीट साबित हुई है। रवीना टंडन का फिल्मो के अभिनय उनके फैंस को काफी पसंद भी आता है जिस करण से उनकी फैंस फॉलोइंग आज के समय लाखो में है । लेकिन अब रवीना टंडन ने फिल्मो में काम करना बंद कर दिया है ,उंन्हे अब ज्यादातर टीवी शो में जज की भूमिका निभाते हुये देखा गया है।
रवीना टंडन कि उम्र अब 47 साल की हो चुकी है पर कोई भी उंन्हे देखकर कोई कह नहीं सकता है उनकीं उम्र इतनी है ।दोस्तो अगर हम रवीना टंडन के शुरुआती अभिनय की बात करे तो वो काफी अच्छा रहा था । रवीना टंडन ने अपने फ़िल्मी कैरियर की शुरआत 90 के दशक में की थी ।उनकी पहली फ़िल्म पत्थर के फूल से की थी जो कि सुपरहिट साबित हुई थी । इस फ़िल्म के हिट होने के बाद रवीना टंडन ने कई सुपरहिट फिल्मों को दी थी, ये एक ऐसा दौर था जब रवीना टंडन ने कई फिल्मों के गानों में अभिनय किया था जो कि उनके कारण हिट साबित हुई थे।
पाकिस्तान ने भारतीय शवो के बदले मांगा रवीना टंडन को – लेकिन दोस्तो रवीना टंडन एक बार अपनी खूबसूरती के कारण मुसबित में फंस गयी थी। दरअसल दोस्तो ये समय कारगिल युद्ध का था , इस युद्ध के समय दोनो ही देशों को बड़ी क्षति पहुंची थी जिसमे सबसे ज़्यादा सैनिकों की क्षति हुई थी।लेकिन इस युद्ध में पाकिस्तान ने एक ऐसी मांग रख दी जिसको लेकर दोनो देशों के बीच माहौल काफी गरम हो गयी थी। दरअसल दोस्तो पाकिस्तानी सैनिक भारतीय फिल्म जगत के काफी बड़े फैन थे इसलिये पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय शवो के बदले माधुरी दीक्षित और रवीना टंडन को मांग लिया था।
जी हां दोस्तो पाकिस्तानी सैनिकों ने सीधी ये मांग रख ली थी रवीना टंडन या माधुरी दीक्षित को हमारे पास भेज दो और भारतीय सैनिकों का शव ले जाओ। उस समय ऐसा माना जाता था कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भी रवीना टंडन के काफी बड़े फैन थे ।जब ये बात भारतीय सेना को पता चली तो उन्होंने एक मिसाइल में ये लिखा कि ‘ रवीना टंडन के तरफ से नवाज शरीफ को भेंट ‘ लिख कर पाकिस्तान के ऊपर दाग दी थी। जब ये बात पूरी दुनिया को पता चली तो सबने भारतीय सेना के द्वारा किये गये इस काम की तारीफ की और पाकिस्तान काफी खिल्ली भी उड़ाई।
रवीना टंडन के फैन ने शरीर में लिखवाया ‘ रवीना मेरी भगवान है ‘ – दोस्तो आपको जानकर हैरानी होगी एक बार रवीना टंडन के फैन ने अपनी शरीर में एक टेटू भी बनवाया था जिसमे उसने ये लिखा था की ‘ रवीना मेरी भगवान है ‘ । रवीना टंडन को जब ये बात पता चली तो वो अपनी फैन से मिली और उसके साथ अपनी फ़ोटो सोशल मीडिया में शेयर भी की थी।
रवीना टंडन अपने फैंस का काफी ख्याल भी रखती है जिसका पता हमे इस बात से पता चलता है रवीना एक बार किसी अवार्ड शो में गयी थीं जहाँ उनके फैंस उनका बाहर गुलाब का फूल लिये इंतज़ार कर रहे थे। जब इस बात का रवीना टंडन को पता चला तो तुरंत वो अपने फैन्स के पास गयी और उनको इंतज़ार करवाने के लिये माफी भी मांगी थी।’