पाकिस्तान के दिग्गज स्पिनर ने जब बताया कि, धर्म के कारण ड्रेसिंग रूम में होता था अपमान….!

आप को बता दें कि पाकिस्तान के दिग्गज लेग स्पिनर दानिश कनेरिया अपनी गेंदबाजी के लिए जाने जाते है। उन्होंने पाकिस्तान के लिए 61 टेस्ट मैचों में 261 विकेट लिए है। इसके अलावा वे 15 वनडे मैच भी खेल चूके है।

बता दें कि कनेरिया पाकिस्तान क्रिकेट टीम में खेलने वाले दूसरे हिंदू खिलाडी रहे है। दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान की तऱफ से साल 2000 में इंग्लैड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था।

इसके बाद वो 10 सालों तक पाकिस्तानी ड्रैसिंग रुम का हिस्सा रहे है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 15 बार पांच विकेट प्राप्त किया है। वहीं दो बार एक मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा किया है।

दानिश कनेरिया पाकिस्तान के टेस्ट इतिहास के सबसे सफल स्पिनर है। हालांकि उनसे ज्यादा विकेट सिर्फ वसीम अकरम, वकार यूनुस और इमरान खान ने लिए है, लेकिन ये तीनों गेंदबाज थे।

आपको जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने दो साल पहले कहा था कि उनके साथी खिलाडी दानिश कनेरिया के साथ इसलिए पक्षपातपूर्ण व्यवहार करते थे, क्योंकि वे हिंदू थे।

बता दें कि शोएब अख्तर ने आरोप लगाया था कि कुछ पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया के साथ खाना भी खाने से परहेज करते थे। शोएब का कहना है कि ये सब इसलिए होता था क्योंकि दानिश एक हिंदू थे। हालांकि दानिश कनेरिया ने इस बात की सीधे-सीधे पुष्टि तो कभी नहीं की, और न ही शोएब के दावों को खारिज किया।

दानिश कनेरिया ने पर स्पॉट फिक्सिंग का इल्जाम लगा था। जिसके बाद उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर समाप्त हो गया.। 2012 में इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने दानिश कनेरिया पर अपने साथियों को कथित तौर पर स्पॉट फिक्सिंग के लिए लुभाने का आरोप लगाते हुए उन पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था। उस समय कनेरिया एसेक्स काउंटी का हिस्सा थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *