जब राजकुमार ने भरी महफिल में सलमान का तोड़ा था घमंड, कहा था- “अपने बाप से पूछना कौन हूं मैं”

दोस्तो आप सभी सलमान खान के बारे में जानते है । सलमान खान एक जाना माना नाम है जिसने बॉलीवुड में  एक से बढ़कर एक फिल्में दी है जो सुपर हिट साबित हुई है । सलमान खान ने कई नई अभिनेताओं  का कैरियर भी बनाया है । दोस्तो सलमान खान की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है  जिसके कारण वो जहां भी जाते है उनको हर  कोई पहचान लेता हैं।  दोस्तो सलमान खान अब 55 वर्ष के हो चुके है फिर  उनके चाहने वालो कमी नहीं है। सलमान खान अब एक नाम नही है एक ब्रांड बनकर उभरे है । यही नहीं दोस्तो सलमान खान की बात कई सारे एक्टर्स  उनकी बात मानते है।

लेकिन दोस्तो सलमान खान को गुस्सा बहुत जल्दी आता है जिसके कारण से उन्हें कई बार नुकसान भी उठाना पड़ता है । सलमान खान को गुस्सा कब  आ जाये किसी को नहीं पता लेकिन जब सलमान खान को किसी के ऊपर गुस्सा आता है तो उसकी खैर नहीं होती क्योंकि सलमान खान को जब किसी एक्टर पर गुस्सा आता है तो उस एक्टर के साथ कोई भी प्रोड्यूसर या निर्देशक काम नहीं करना चाहता है ।

लेकिन दोस्तो कई बार सलमान खान को भी बेज्जती का सामना करना पड़ता है क्योंकि सलमान खान से भी कई बड़े लोग है जिसके सामने सलमान खान की नही चलती ।

असल मे दोस्तो सलमान खान ने बीवी हो तो ऐसी में साइड रोल किया था , इस फ़िल्म में लोगो ने सलमान खान की बहुत तारीफ की  थी  जिसके बाद सलमान खान ने  मैंने प्यार किया फ़िल्म में मेन रोल किया । दोस्तो  सलमान  की ये फ़िल्म सुपरहिट साबित हुई , फिर क्या  था सलमान खान और मैंने प्यार किया की पूरी टीम  ने एक सक्सेस पार्टी रखी जिसमे एक से बढ़कर एक नामी अभिनेता और निर्देशक को बुलाया गया था ।

इस पार्टी में एक अभिनेता ऐसा भी आया था जिन्होंने बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई हुई थी। उनके बोलने का अंदाज आज भी कई लोगो के दिलो में बसा हुआ है। दोस्तो अगर आप राजेश खन्ना के बारे  में सोच रहे है तो गलत है क्योंकि हम बात कर रहे है  फेमस अभिनेता राजकुमार की । दोस्तो इस पार्टी में सलमान खान ने बहुत नशा किया हुआ  तो , सलमान खान  को बहुत अच्छे से जानते थे लेकिन शराब के नशे और अपनी पहली फ़िल्म की हिट होने के घमंड में चूर थे। 

सलमान खान राजकुमार के पास गये और पूछ लिये की आप कौन है  , बस  फिर क्या था राजकुमार को गुस्सा आ गया । राजकुमार सलमान खान से गुस्से में बोल दिया कि बरखुरदार! ये बात अपने पिता सलीम खान से पूछना कि मैं कौन हूं?”  ,इतनी बात सुनने के बाद सलमान खान का सारा नशा उतर गया। सलमान खान को  अब  समझ आ गया वो  उन्होंने किससे पंगा लिया है , सलमान खान चुपचाप वहाँ से निकल गये। 

दोस्तो राजकुमार अपने  बोलने के करण कई दुश्मन बना लिया  थे क्योंकि एक बार जब रामानंद सागर उनके पास एक फ़िल्म लेकर गये तो राजकुमार ने अपने कुत्ते को बुलाकर रामानंद सागर से ये कह दिया कि ये फ़िल्म उनका कुत्ता भी ना करेगा । जिसके बाद रामानंद सागर ने कसम खा ली  की वो कभी भी राजकुमार के साथ काम नही करेंगे । 

 यही नही दोस्तो राजकुमार ने   3 दसक तक दिलीप कुमार को लेकर ऐसे – ऐसे बयान दिए थे जिस कारण से दोनों में जब साथ मे सौदागर फ़िल्म में काम किया तो  उन दोनों ने आपस में बात तक नही की

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *