3 साल के मासूम को लेने नहीं लौटे माता-पिता तो पुलिस ने मां की तरह दूध पिलाया, और फिर हुआ ये

दोस्तो जब भी पुलिस वालों की बात किसी भी मुद्दे पर आती है तो उन्हें काफी कड़े स्वभाव औऱ काफी गुस्से वाला  माना जाता है लेकिन दोस्तो आज हम आपको एक ऐसी घटना के बारे में बताने जा रहे है जिससे जानकर आप भी बोलेंगे की हां पुलिस वालों के पास भी दिल होता है ।

 दोस्तो ये घटना हरियाणा के पंचकूला शहर की है जहाँ एक माता-पिता आपस की लड़ाई को पुलिस थाने ले आये लेकिन जब पुलिस ने उनको बाहर जाकर एक बार बात करने को कहा तो दंपती ने अपने बच्चे को पुलिस स्टेशन में छोड़कर फरार हो गये। दोस्तो ये पूरी घटना की चर्चा आज के समय में काफी चर्चा में है।  

असल मे दोस्तो ये घटना हरियाणा के पंचकूला थाना  जननायक जनता पार्टी के नेता अजय गौतम अपने पत्नी सुदेश रानी के साथ थाने पहुँच गये। वहाँ काफी समय तक वाद  विवाद दोनो  के बीच हुआ जिसके बाद पुलिस कर्मचारियों  ने उन्हें बाहर जाकर शांति पूर्वक मामले को सुलझाने की बात कही , इस बात दोनो ने हामी भरी और बच्चे को पुलिस कर्मचारियों के पास छोड़कर बाहर तो निकल गये लेकिन लौट कर नहीं आये। अबबिचारे पुलिस कर्मचारी परेशान थे क्योंकि 3 साल का बच्चा उनके पास था जिसकी देखभाल के लिये उस वक्त ना तो उसकी माँ वहाँ मौजूद थी और ना ही पिता मौजूद थे। 

दोस्तो पंचकूल थाने में पदस्थ  एसआई रीटा ने बताया कि जब  से बच्चे के  माता – पिता  बच्चे को छोड़कर  गये तो वापस  ही नहीं आये है। बच्चे को पुलिस स्टेशन   देखकर सभी कर्मचारी बच्चे की देखरेख में लग गये। 

रीटा एसआई ने आगे बताया कि बच्चे ने जब दूध मांगा तो हम सब ने बिना किसी इंतज़ार के बच्चे  लिए दूध का प्रबंध बोटल पर कर दिया , यही नहीं पुलिस कर्मचारियों ने बच्चे को अपनी गोद पर बैठाकर बच्चे को दूध तक पिलाया। कुछ देर  बाद जब बच्चे ने ये चॉकलेट की मांग की तो पुलिस के द्वारा तत्काल चॉकलेट की व्यवस्था की थी ताकि बच्चा चॉकलेट खा सके। कुछ देर बाद थाने में पदस्थ सभी पुलिस कर्मियों को ये लगा कि बच्चे को खिलौने की आवश्यकता  है इसलिए उसके लिये कुछ खिलौना भी ले आये ताकि बच्चे उस खिलौना से खेल सके , इस बीच जब बच्चा जब बार – बार पुलिस कैप पर अपना हाथ डाल रहा था  तब थाने में पदस्थ  एसएचओ नेहा चौहान अपनी पुलिस कैप  बच्चे को दे दी।

दोस्तो ये मामला जब डीएसपी और  कॉमिशनर  के पास पहुँचा तो उन्होंने तत्काल बच्चे के माता पिता दोनो को बुलाया गया लेकिन आये सिर्फ बच्चे के पिता ही, जिन्होंने बच्चे को अपने साथ ले गये। दोस्तो ये घटना हमें ये बताती है कि पुलिस वाले चाहे कितने भी कठोर क्यों ना हो उनके पास भी दिल होता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *