शादीशुदा होते हुए भी अरुणा ईरानी ने मां नहीं बनने का फैसला क्यों किया ? जानिए अनसुने किस्से

दोस्तो अरुणा ईरानी एक जाना माना नाम है जिसने बहुत ही कम समय मे बॉलीवुड में जो लोकप्रियता हासिल की थी।  अरुणा ईरानी  की जो आज पहचान है बॉलीवुड में आज के समय मे वो शायद ही किसी और अभिनेत्री का हो ।

 अरुण ईरानी ने लगभग सभी पप्रकार के किरदार निभाए है लेकिन लोगो ज्यादातर उनका नेगटिव रोल ही पसद आता था। अरुण ईरानी के नेगटिव रोले की सराहना आज भी की जाती है क्योंकि उनका ये रूप सबके दिल पर जगह बना चुका है। दोस्तो अरुणा ईरानी ने ना सिर्फ   एक्टिंग के जरिये लोगो का दिल जीता साथ मे अपने डांस के जरिये भी लोगो के दिल पर अपनी जगह बनाने में कामयाब रही ।

अगर हम अरुणा ईरानी के निजी जीवन की बात करे तो अरुणा ईरानी  अपने 8 भाइयों और बहनों में सबसे बड़ी है ।अरुणा ईरानी का जन्म  18 अगस्त 1946 में मुंबई में हुआ था। अरुणा ईरानी का परिवार अत्यंत गरीब था जिस कारण से अरुणा ईरानी  सिर्फ  6 वीं  तक कि शिक्षा ग्रहण कर पाई । 

दोस्तो अरुणा ईरानी ने अपनी पढ़ाई छोड़कर फ़िल्मी दुनिया मे कदम रख दिया फिर क्या यह अरुणा ईरानी के कदम कुछ यूं चले की फिर कोई इसे रोक नहीं पाया। दोस्तो अरुणा ईरानी की पहली फ़िल्म का नाम था  ” गंगा जमुना” जो 1961 में रिलीज हुई थी । ये फिल्म जब रिलीज़ हुई तब अरुणा ईरानी की उम्र  सिर्फ 15 वर्ष थी।

दोस्तो इसके बाद अरुणा ईरानी के पैर बिलकुल भी नहीं रुके क्योंकि इस फिल्में के बाद अरुणा ईरानी ने लगभग 500 से  ज़्यादा फिल्में की जिनमे ज़्यादातर हिंदी , गुजराती और मराठी फिल्में थी ।  अरुणा ईरानी ने अनपढ़, उपकार, आया सावन झूम के, औलाद, हमजोली, देवी, नया जमाना, फर्ज, बॉबी, सरगम, रॉकी, फकीरा और लव स्टोरी जी ना जानें कितनी सुपरहिट फिल्मों में काम किया। दोस्तो अरुणा ईरानी को 1984 में “पेट ,प्यार और पाप ” में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवार्ड मिला। 

 अरुणा ईरानी की  इतनी फिल्मो के करण उनका नाम महमूद के साथ जुड़ने लगा क्योंकि अरुणा ईरानी की ज़्यादातर फिल्में महमूद के साथ ही होती थी। एक इंटरव्यू में जब अरुणा ईरानी जी से पूछा गया की उनका और महमूद का क्या रिश्ता था तो इसके जवाब मे अरुणा ईरानी ने कहा कि उनका रिश्ता दोस्ती के जैसे था  या आप कह सकते है कि दोनों का रिश्ता दोस्ती से बढ़कर था पर अगर इससे प्यार का नाम देंगे तो ये गलत होगा । अरुणा ईरानी ने ये भी कहा कि  अगर दोनों के बीच प्यार होता तो इससे अच्छी बात  हो ही नही सकती थी पर दोनो के बीच प्यार जैसे कुछ नहीं था।

दोस्तो आपकी जानकारी के लिये बता दिया जाए कि अरुणा ईरानी ने 40 वर्ष की आयु में शादी शुदा कुक्कू कोहली से शादी कर ली थी जो कि साबको हैरान करने वाला निर्णय था।वही अरुणा ईरानी ने बताया कि जब वो शादी के बाद डॉक्टर के पास गई तो डॉक्टर ने बताया की अगर अरुणा ईरानी  अब माँ बनती है तो जनरेशन गैप आ जायेगा  जिस कारण से उन्होंने माँ ना बनने का निर्णय लिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *