दोस्तो फिल्म इंडस्ट्री और क्रिकेटर्स के बीच की प्रेम कहानी का चलन बहुत पहले से रहा है । बॉलीवुड की कई हसीनाओं का दिल आज भी क्रिकेटर्स के लिये धड़कता है लेकिन दोस्तो हर बार ये प्रेम कहानी सफल नही होती है। दोस्तो आप लोगो ने युवराज सिंह का नाम तो सुना ही होगा , युवराज सिंह वर्तमान मे शादी शुदा है लेकिन क्या आपको पता है कि युवराज की शादी से पूर्व 6 बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ अफेयर रहा है । चलिये जानते है वो 6 एक्ट्रेस कौन है जिनका दिल युवराज़ सिंह के लिए धड़कता है ।
प्रीति जिंटा ,- जी हां दोस्तो इस लिस्ट में नाम प्रीति जिंटा का भी है जो आईपीएल की टीम पंजाब किंग्स इलेवन की मालिकन भी है । जब युवराज सिंह किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते थे दोनो की बीच की नजदीकियों को सबने नोटिस किया था क्योंकि दोनों हर कार्यक्रम में एक साथ जाते थे । यहाँ तक दोनो कोई कई मैच के समय एक – दुसरे के हाथ मे हाथ डाले देखा गया था । दोस्तो युवराज सिंह ना सिर्फ किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते थे साथ मे किंग इलेवन पंजाब के कप्तान भी थे लेकिन कुछ तीसरे सींजन के बाद उन्हें टीम में रखा नहीं गया जिसके बाद युवराज सिंह ने प्रीति जिंटा से दूरी बना ली।
किम शर्मा – दोस्तो आप में से शायद बहुत कम लोग ही इन्हें पहचानते होंगे । असल किम शर्मा 2006 में आई मोहब्बत फ़िल्म में लीड एक्ट्रेस थी । दोस्तो किम शर्मा और युवराज सिंह उस समय दोनो एक दूसरे को तब से डेट कर रहे थे जब युवराज सिंह अंडर 19 वर्ल्ड कप टीम के सदस्य थे । दोनो के प्यार के बारे में लगभग सभी को मालूम था यहाँ तक कि दोनों को कई शो में एक साथ तक देखा गया था। लेकिम दोस्तो ये रिश्ता सिर्फ 4 साल तक चला क्योंकि युवराज सिंह की माँ को ये रिश्ता बिल्कुल भी पसंद नही आया था।
नेहा धूपिया – दोस्तो युवराज सिंह ने जब प्रिटी जिंटा से दूरी बना ली तब वो नेहा धूपिया के साथ बहुत रहने लगे थे। नेहा धूपिया के साथ युवराज सिंह कई शो में भी गए यहाँ तक दोनो कई बार एक साथ खाना खाते हुए भी देखा गया । लेकिन दोस्तो नेहा धूपिया से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसका यही जवाब दिया कि दोनो एक अच्छे दोस्त है उससे ज़्यादा कुछ नहीं ।
दीपिका पादुकोण – जी हाँ दोस्तो रणबीर सिंह की बीवी का नाम भी युवराज़ सिंह से जुड़ चुका है असल मे युवराज सिंह जब 2007 के वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करके सबका दिल जीत लिया था जिसमे बाद दीपिका पादुकोण उन्हें मैदान में ही चीयर करते हुए नज़र आई थी । वही जब युवराज सिंह वर्ल्ड कप के बाद घर आये तो दीपिका पादुकोण ने उनके लिए स्पेशल पार्टी रखी थी।
मिनिषा लाम्बा – दोस्तो मिनिषा लाम्बा अपने समय की एक मशहूर एक्ट्रेस में से एक है लेकिन वो विवादों में तब आ गयी जब युवराज़ सिंह के साथ किस करते हुए उनकी एक फ़ोटो वायरल हो गयी हल्की वो ये बात कह कर खारिज कर दी ये बनाई हुई फ़ोटो है।