जोक्स: पप्पू ने एक ढाबा खोला… अगले दिन एक आदमी उसकी दुकान पर आया और चाय पीने लगा, कुछ देर बाद आदमी बोला..

जोक्स: एक आदमी ट्रैफिक जाम में रुका हुआ था. अचानक वो हेलमेट पर खुजाने लगा. उसके पास खड़ा आदमी उसे देखकर बोला- अरे भाईसाहब, हैलमेट के ऊपर से क्यों खुजा रहे हो ? आदमी- जब तेरी बगल में खुजली होती है तो शर्ट उतार के खुजाता है क्या?

जोक्स: पप्पू ने एक ढाबा खोला… अगले दिन एक आदमी उसकी दुकान पर आया और चाय पीने लगा. कुछ देर बाद आदमी बोला, “मेरी चाय में मक्खी डूब कर मर गई है” पप्पू- तो इसमें मैं क्या करूं? मैं अपना ढाबा चलाऊं, या मक्खियों को तैरना सिखाऊं!!

जोक्स: पत्नी- आप मेरा जन्म दिन कैसे भूल गये? पति- भला तुम्हारा जन्मदिन कोई कैसे याद रखे… तुम्हे देख कर ज़रा भी नही लगता कि तुम्हारी उम्र बढ़ रही है…. पत्नी (आंसू पोछते हुऐ)- सच्ची…आपके लिये खीर ले कर आती हूं

जोक्स: पत्नी- क्या तुम मेरी तरह सब चीज मेरे साथ शेयर नहीं कर सकते! पति- अब क्या हुआ? पत्नी- तुम बहुत स्वार्थी हो पति- भगवान के वास्ते अब बताओ भी हुआ क्या है? पत्नी- वो जो तुम्हारे लैपटॉप में एक फोल्डर है ‘मॉय डॉक्यूमेंट’ तुम उसका नाम ‘आवर डॉक्यूमेंट’ भी तो रख सकते थे ना पति बेहोश

जोक्स: इतनी रिसर्च करने के बाद भी कोई ये नहीं पता लगा पाया कि . . . रिश्तेदारों से चाय के लिए पूछो तो बस आधा “कप” ही क्यों बोलते हैं?

जोक्स: बहुत मोटा व्यक्ति दर्जी की दुकान पर पहुंचा. दर्जी ने बड़ी मेहनत से नाप लिया और हांफते हुए बोला, “पांच सौ रुपए सिलवाई लगेगी” आदमी- फोन पर तो पचास रुपए बोले थे दर्जी- वह शेरवानी का रेट बताया था शामियाने का नहीं

जोक्स: पप्पू- तुम जो लड़की देखने गए थे उसका क्या हुआ? रामू- मैंने मना कर दिया क्योंकि उसने बहुत से मैडल जीते हुए थे पप्पू- बहुत अच्छी बात है कि उसने मेडल जीते हुए थे रामू- लेकिन वो सारे मेडल बॉक्सिंग के थे.

हमें उम्मीद है दोस्तों की आपको यह जोक्स पसंद आए होंगे आपको यह जोक्स कैसे लगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं साथ ही इन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें भी हंसाने में हमारी सहायता करें.

इसी तरह से और भी जोक्स रोजाना अपने मोबाइल पर पाने के लिए अभी हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *