14 साल में 16 बच्चे, 17वां है पेट में तो आगे 20 बच्चों की चाहत, जानिए इस जोड़ी की फैमिली प्लानिंग

दोस्तो शादी के बाद हर कपल माता-पिता बनने का सुख पाना चाहता है। हर कपल शादी के अपनी फ़ैमिली प्लानिंग करता है ताकि भविष्य में वो और उनके बच्चों का भविष्य बहुत अच्छा रहे।  ये कपल का काफी निजी मामला होता है लेकिन दोस्तो आज हम आपको एक ऐसे कपल के बारे में बताने जा रहा है जिनकी फैमिली प्लानिंग ना सिर्फ   सार्वजनिक हुई है बल्कि इसकी चर्चा पूरी दुनिया मे हो रही है। 

दोस्तो आपको जानकर हैरानी होगी कि  इस कपल 14 साल में  16 बच्चों को जन्म दे चुकी है  वही 17 वां बच्चा अभी पेट मे  जिसका जन्म जल्द ही हो जायेगा। दोस्तो आपको जानकर हैरानी होगी कि ये कपल अब और भी बच्चों की प्लानिंग करने की सोच रहे है।  तो चलिये दोस्तो आज हम इस कपल की मुलाकात आपसे करवा देते है।

20  बच्चो के  जन्म की प्लानिंग में है कपल – 

दोस्तो आपकी जानकारी के लिये बता दे कि इस कपल का नाम पैटी हर्नांडेज़ और उनके पति कार्लोस है जो अमेरिका के  रहने वाले है।आपकी जानकारी के लिये बता दे कि  पैटी हर्नांडेज़ अब तक 16 बच्चो को जन्म दे चुकी है जिनमे से  उंन्हे  तीन बार जुड़वा बच्चे हुये है तो वही वो अगले साल मार्च में 17 वें बच्चे को जन्म देने जा रही है। वही पैटी हर्नांडेज़ 17 बच्चे को जन्म देने के बाद भी  और  भी बच्चो को इस दुनिया मे लाना चाहती है । आपकी जानकारी के लिये बता दे कि ये कपल कुल 20 बच्चो का माता- पिता बनाना चाहता है।

3 और लड़के चाहता है ये कपल –

दोस्तो आपकी जानकारी के लिये बता दे कि कपल चाहता है कि इनके कुल 20 बच्चे हो जिनमे से 10 लड़के और 10 लड़कियां हो ।  अभी तक के कपल 6 लड़के और 10 लड़कियों के माता – पिता बन चुके है तो वही पैटी हर्नांडेज़  का 17 वां बच्चा एक लड़का  है। पैटी हर्नांडेज़ चाहती है कि उंन्हे तीन लड़के और हो जाये जिससे उनका परिवार पूरा हो जाये।

पिता के नाम पर रखा बच्चों का नाम  –

दोस्तो आपकी जानकारी के लिये बता दे कि इस कपल ने ना सिर्फ 20 बच्चो को जन्म देने की प्लानिंग की है बल्कि इन्होंने अपने बच्चों के नाम भी अनोखे रखे है। असल में इन्होंने अपने सभी बच्चो का नाम C से रखा है क्योंकि  उनके पिता का नाम कार्लोस ( carlos ) था , इस कपल ने अपने बच्चों का नाम क्लेटन, क्लेटन, क्रिस्टल, कार्लोस जूनियर, क्रिस्टोफर, कार्ला, कैटिलिन, क्रिस्टियन, सेलेस्टे, क्रिस्टीना, केल्विन, कैथरीन, कालेब, कैरोलीन, कैमिला, कैरोल, और शार्लोट रखा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *