इंसानियत को तमाचा: 2 दिन के मसूम को जमीन में जिंदा दफना रहा था शख्स, लोगों ने ऐसे बचाई जान

दोस्तो हर घर में जब किसी बच्चे का जन्म होता है तो पूरे परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहता है। बच्चे के माता – पिता अपने  बच्चे के जन्म के बाद पूरा ख्याल रखते है। उससे एक खरोंच तक नही आने देते है लेकिन दोस्तो आज हम जिस घटना के बारे में बताने जा रहे है उसे सुनकर इंसानियत शर्मसार हो चुकी है । दरअसल दोस्तो ये घटना पुणे  की है जहाँ  किसी ने नवजात बच्चे को जिंदा जमीन गाड़ दिया है । इस घटना को लेकर क्षेत्र में काफी चर्चा हो रही है ।

दोस्तो आपकी जानकारी के लिये बता दे कि ये घटना पुणे के अंबोडी गांव की है जहाँ एक शख्स बच्चे को जमीन में जिंदा गाड़ रहा था । इस बच्चे को जन्म जमीन पर गाड़ दिया लेकिन जब उस बच्चे के ऊपर  व्व मिट्टी डालने लगा तो बच्चे ने रोना शुरू कर दिया। बच्चे के आवाज सुनकर जब आस पास के लोग इकट्ठा होना शुरू कर दिये  तो आरोपी शख्स वहां से भाग निकला ।

जब गांव वालों ने गड्ढे के नजदीक आकर देखा कि  नवजात बच्चा को किसी ने गड्ढे में जिंदा गाड़ने का प्रयास किया है तो वो घबरा गये। गाँव वालों ने जल्दी ही बच्चे को गड्ढे से बाहर निकाला और  लोकल पुलिस को इस बारे में जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस और गांव वालों ने मिलकर बच्चे को हॉस्पिटल में एडमिट करवा दिया। इस पूरी घटना की जांच सासवड़ पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर डीएस हाके कर रहे है।

डीएस हाके बताते है  कि  जहाँ ये घटना हुई है वहां मौजूद सीसीटीवी कैमरा को जब्त कर लिया गया  है और अज्ञात आरोपी के नाम से मामला दर्ज कर दिया गया है। गांव में मौजूद जीतने भी लोग  है वो इस घटना से काफी हैरान और परेशान  है क्योंकि आखिर ऐसे कौन लोग है जो इतने मासूम से नवजात बच्चे को जिंदा मारने का प्रयास कर रहे है।

लेकिन दोस्तो आपको जानकर हैरानी होगी कि ये पुणे का पहला मामला नहीं  है , हाल ही में पुणे के नगरीय क्षेत्र में ऐसी  घटना हुई है जहाँ एक नवजात बच्चे को  कूड़ेदान में कोई फेंक कर चला गया था। बच्चे की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगो ने उससे हॉस्पिटल में एडमिट करवा दिया था। दोस्तो नवजात बच्चों के साथ ऐसा करना बेहद गलत है । इस तरह की घटनाएं इंसानियत को शर्मसार कर देने  वाली है । लेकिन दोस्तो आप लोगो को जब भी इस तरह की घटना की जानकारी मिलती है तो तत्काल  उस मासूम की मदद करे । ताकि उससे एक नयी ज़िंदगी मिल सके।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *