शादी के 6 दिन बाद दुल्हन ने कर दिया तकड़ा कांड, सुबह पता चला तो पति के उड़े होश, जानिए पूरा मामला

दोस्तो आपको और हमें रोजाना नयी नयी खबर सुनने को मिलती   है जिनमे से कुछ खबर सुनने के बाद हम लोग हैरान रह जाते  है क्योंकि ये खबरे होती भी ऐसी है । दोस्तो वैसे  तो आपने बहुत सी शादी के बारे में सुना होगा जिसमें दुल्हन की काफी तारीफ होती है और उनके घर वालो की तारीफ भी  हुई होगी लेकिन आज हम आपको एक ऐसी दुल्हन के बारे के बताने जा रहे है जिसने शादी के बाद सारा  पैसा लेकर छू मंतर हो गयी ।  दोस्तो आज हम जिस घटना के बारे में बताने जा रहे  है को रतनगढ़ की है जहाँ एक लड़की ने एक लड़के से शादी की फिर 6 दिन तक ससुराल में रहने के बाद घर से  सारा पैसा लेकर भाग गयी । चलिये जानते है कि आखिर पूरा मामला क्या है –

इस मामले की जांच कर रहे  है चूरू जिले के  रतनगढ़  के एसआई माणकलाल ने बताया की  रतनगढ़ वार्ड नंबर 8   के  निवासी नवरतन सांखला   ने  दुल्हन और दो दलालों की शिकायत पुलिस में दर्ज करवायी है । नवरतन ने पुलिस के रिपोर्ट ने बताया कि 7 अगस्त को अपनी किसी रिश्तेदार के यहाँ कार्यक्रम में गया था जहाँ घंटेला निवासी  कालू ब्राम्हण ने  उसकी शादी अपने किसी जान पहचान से करवाने की बात कही। उसने शादी करवाने के एवज में 2 लाख रुपये  में लेन देन की बात कही ।

15 अगस्त को सीधे मेरे घर  कालू ब्राम्हण आ गया और कहा की उससे एक लड़की मिल गयी है जो शादी के लिए तैयार है लेकिन  लड़की का परिवार काफी गरीब है इसलिए शादी का  पूरा खर्च लड़को वालो को ही उठाना पड़ेगा । कालू ब्राम्हण ने   नवरतन से 2 लाख रुपये भी ले लिया ताकि शादी में किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना आये ।  17 अगस्त को कालू ब्राम्हण फिरसे  घर पहुंचा इस बार नवरतन और मामा जोधराज, फूफा मोहनलाल, लालचंद और भांजे मोहित  को बैठाकर लड़की  दिखाने अलीगढ़  उत्तरप्रदेश चला गया।

 18 अगस्त की सुबह जब लड़की दिखाने के लिये कालू नवरतन और उनके साथ आये सभी लोगो को एक घर मे  ले गया। जब नवरतन और उनके परिवार वालो ने लड़की का नाम पूछा तो उंन्होने लड़की का नाम प्रियंका चौहान बताया और जब उससे पूछा कि शादी के लिये तैयार है तो लडक़ी ने कहा कि उससे लड़का पसंद है  ।

   जब ये बात नवरतन परिवार को पता चली तो पूरे परिवार ने स्टाम्प  में लिखा पड़ी का काम किया  और 19 अगस्त को लड़की को अपने साथ घर ले आये। ससुराल आकर दुल्हन ने डांस भी किया जिससे पूरे परिवार को ये लगा कि दुल्हन ससुराल आकर काफी खुश है लेकिन  24 अगस्त की सुबह दुल्हन 50 हज़ार रुपये और सारे गहनें लेकर अपने साथी के साथ भाग गयीं  ।

 जब ये बात नवरतन को पता चली तो उसने दलालो संपर्क किया तो दलालों उल्टा जवाब देते हुये कहा कि लड़की की हमारी  कोई जिम्मेदारी नहीं होती है। नवरतन ने पुलिस में तत्काल रिपोर्ट दर्ज करवायी, जब रिपोर्ट ने लड़की आधार कार्ड चेक किया गया तो वो भी फर्जी निकला । नवरतन के साथ एक ऐसा धोखा हो गया जिसके बारे में उसने सपने में भी नहीं सोचा था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *