विदाई के समय पिता ने पूरा किया बेटियों का बचपन का सपना, हेलीकॉप्टर से भेजा ससुराल

दोस्तो हर पिता अपनी बेटी से बेहिसाब प्यार करता है  ,एक पिता के लिये अपनी बेटी की खुशियों से बढ़कर इस दुनिया मे कुछ नही होता है । एक पिता  अपनी बेटी की छोटी सी छोटी ख़्वाहिश पूरा करने के लिये दिन रात मेहनत करता है । दोस्तो आज हम आपको एक ऐसे ही पिता के बारे में बताने जा रहे है जिसने अपनी बेटी की हेलीकॉप्टर पर चढ़ने की इच्छा को पूरा किया।

पिता ने पूरा किया बेटियों का बचपन का सपना पूरा –  दोस्तो आपकी जानकारी के लिये बता दे की ये घटना राजस्थान एक झुंझुनूं की है जहां  खेड़ारो के ढाणी सुरेश खेदण्ड नाम व्यक्ति ने अपनी बेटी के बचपन के सपनो को पूरा कर दिया । दरअसल दोस्तो सुरेश की दोनो लड़की पूनम और प्रियंका दोनो ही बचपन से हेलीकॉप्टर में चढ़ना चाहती थी जिस बात की जानकारी सुरेश को थी। जब सुरेश की दोनो बेटियां पूनम और प्रियंका आयुर्वेदिक से डॉक्टर बनकर अपने पिता का नाम रोशन किया तो सुरेश ने भी अपनी बेटियों को सरप्राइज देने का निर्णय ले लिया ।

पूरा गांव आया शादी में  :- दोस्तो सुरेश ने अपनी दोनो बेटियों की शादी राजस्थान के ही ढाकामंडी के दो सगे भाई डॉक्टर , हेमंत और अनुराग के साथ तय कर दी । जब सुरेश की दोनो बेटियो की बिदाई का समय आया तो सुरेश ने अपनी दोनों बेटियों को हेलीकॉप्टर से विदा करने का सरप्राइज दे दिया , इस सरप्राइज को देखकर सुरेश की दोनो बेटियों की आंखों में आंसू आ गये। हेलीकॉप्टर से इस विदाई को देखने के लिये पूरे गांव के लोग इकठ्ठा होकर देखने पहुंचे थे

गर्व   है  बेटियों को अपने अभिवाहक पर  :- दोस्तो जब इस बारे में सुरेश की बेटी पूनम और प्रियंका से पूछा गया तो उंन्होने बताया कि उन्हें अपना माता – पिता काफी गर्व  है क्योंकि उनके माता – पिता ने अपनी बेटी की विदाई  हेलीकॉप्टर से की है जो कि काफी गर्व की बात है।

पूरा परिवार है   शिक्षा के क्षेत्र में  :- दोस्तो अगर हम सुरेश की बात करे तो इनका पूरा परिवार शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ा हुआ है क्योंकि सुरेश का खुद का एक प्राइवेट स्कूल है वही सुरेश के भाई का भी एक अपना निजी स्कूल है। वही अगर  हम ससुराल पक्ष की बात करे तो लड़के के पिता सरकारी स्कूल में पीटाई शिक्षक है वही दूल्हा डॉक्टर हेमंत असिटेंट प्रोफेसर है और अनुराग  आयुर्वेदिक की शिक्षा ग्रहण कर रहा है।

 

पहले भी हो चुका है ऐसा :- दोस्तो राजस्थान में है पहली घटना नहीं है जो ऐसी हो इससे पहले भी  कनोज जिला में एक लड़के के पिता में अपने बेटे की इच्छा पूरी करने लिये कन्नोज से दिल्ली तक के लिये हेलीकॉप्टर बुक किया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *