मिसाल बना ससुर! बेटे की मौत के बाद बहू की दूसरी शादी करवा कर संपत्ति भी दी दान

दोस्तो हमारे समाज  में अगर कोई स्त्री विधवा हो जाये तो उसपे बहुत अत्याचार होता है । अगर कोई स्त्री विधवा हो गयी है तो लोग उससे ताने मारते  है उसपे बहुत सारी बाते बोलते है , उसको उसकी पति की मौत का जिम्मेदार मानते है।  

लेकिन दोस्तो मध्यप्रदेश  के  नरसिंहपुर के  रवि शंकर सोनी ने जो काम किया है उसके बाद से हर कोई उसकी तारीफ कर रहा है , दोस्तो आप लोगो की जानकारी के लिए बता दिया जाये की  रविशंकर सोनी रिटायर  डिप्टी रेंजर है जिन्होंने अपने बेटे की मौत के बाद बहु को दूसरी शादी करवाने का निर्णय लिया।  रविशंकर ने यहां तक की अपनी बहू की शादी का खर्चा तक उठाने की बात कही है ।

दोस्तो असल मे रविशंकर सोनी के बड़े बेटे संजय सोनी का की मृत्यु एक माह पूर्व सड़क दुर्घटना में हो गयी थी जिसके बाद उनकी बहु विधवा हो गई थी । संजय की दो बेटियां भी थी जो की पिता साया उठ  जाने के बाद अनाथ हो चुकी थी वही दूसरी तरफ संजय सोनी की  पत्नी का रो – रो कर बुरा हाल  था क्योंकि उसकी तो पूरी  दुनिया ही खत्म हो गयी ।

दोस्तो आपकी जानकारी के लिये बता दे कि संजय सोनी और  उसकी पत्नी सरिता   का विवाह 2008 में हुआ था जिसके बाद दोनों की  दो बेटियां हुई जिसमें बड़ी बेटी की उम्र 12 वर्ष और छोटी बेटी की उम्र 9 वर्ष है ।अपने बेटे को मौत के बाद रविशंकर सोनी अपनी बहू को हमेशा रोते हुये औऱ उदास देखता था जिस कारण से उन्होंने वो निर्णय लिया जिसकी तारीफ पूरी दुनिया मे हो रही है । दोस्तो रवि शंकर सोनी ने ये निर्णय लिया कि  वो अपनी बहू का पुनः विवाह करवाएंगे । 

दोस्तो रवि शंकर सोनी ने इसके बाद सबसे पहले अपनी बहू सरिता के घर वालो से सरिता के लिये लड़का देखने के लिये कहा लेकिन कोई भी योग्य वर नही मिल रहा था लेकिन उन्हें  अपनी बहू के लिये योग्य वर जबलपुर में राजेश सोनी के रूप में मिला ।  

राजेश सोनी जबलपुर में ट्रेवल ऐजेंसी का काम करते है जिनकी पत्नी का निधन 3 वर्ष पूर्व एक कार एक्सीडेंट में  हो गया  । राजेश सोनी की कोई संतान भी नहीं है। रविशंकर सोनी ने बताया कि जो कार उन्होंने अपने बेटे के लिये खरीदी थी उस कार का बीमा 3 लाख रुपये का है जिसकी पूरी राशि  वो अपनी बहू सरिता कि शादी  में खर्च करेंगे और बचे हुये पैसे को  बहु के नाम से FD करवा देंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *