ये हैं दुनिया के 10 खतर-नाक कुत्ते

अगर हम वफादारी की बात करें तो उनमें सबसे पहला नाम कुत्तों का आता है. वैसे तो कुत्तों की अनेकों नस्लें पाई जाती है लेकिन कई नस्ले बहुत ही खतर-नाक होती है

अगर हम वफादारी की बात करें तो उनमें सबसे पहला नाम कुत्तों का आता है. वैसे तो कुत्तों की अनेकों नस्लें पाई जाती है लेकिन कई नस्ले बहुत ही खतर नाक होती है, इतनी खतर-नाक की वो पल भर में किसी की जान भी ले सकते हैं. आज हम आपको दुनियाभर के 10 खतर नाक डॉग ब्रीड्स के बारे में बताने जा रहे हैं. इनमें ग्रेट डैन, बॉक्सर, जर्मन शेफर्ड जैसे डॉग्स शामिल हैं. इनमें से कई कुत्तों को पालने पर बैन लग चुका है. पिट बुल प्रजाति के कुत्ते के सबसे खतर-नाक और आक्रामक नस्ल के होते हैं.

 अगर हम वफादारी की बात करें तो उनमें सबसे पहला नाम कुत्तों का आता है. वैसे तो कुत्तों की अनेकों नस्लें पाई जाती है लेकिन कई नस्ले बहुत ही खतरनाक होती है, इतनी खतरनाक की वो पल भर में किसी की जान भी ले सकते हैं. आज हम आपको दुनियाभर के 10 खतरनाक डॉग ब्रीड्स के बारे में बताने जा रहे हैं. इनमें ग्रेट डैन, बॉक्सर, जर्मन शेफर्ड जैसे डॉग्स शामिल हैं. इनमें से कई कुत्तों को पालने पर बैन लग चुका है. पिट बुल प्रजाति के कुत्ते के सबसे खतरनाक और आक्रामक नस्ल के होते हैं. दुनियाभर के कई देशों ने इन कुत्तों को पालने पर प्रतिबंध लगा दिया है. हालांकि, अमेरिका सहित कई अन्य देशों में पिट बुल को आज भी पाला जाता है, लेकिन इनके आक्रामकता को रोकने के लिए बेहतर ट्रेनिंग की जरूरत होती है. साल 2015 में सिर्फ अमेरिका में पिट बुल के हमले से 28 लोगों के मौत की पुष्टि हो चुकी है. इसका वजन 16 से 30 किलो के बीच होता है.

दुनियाभर के कई देशों ने इन कुत्तों को पालने पर प्रतिबंध लगा दिया है. हालांकि, अमेरिका सहित कई अन्य देशों में पिट बुल को आज भी पाला जाता है, लेकिन इनके आक्रामकता को रोकने के लिए बेहतर ट्रेनिंग की जरूरत होती है. साल 2015 में सिर्फ अमेरिका में पिट बुल के हमले से 28 लोगों के मौत की पुष्टि हो चुकी है. इसका वजन 16 से 30 किलो के बीच होता है.

 जर्मन शेफर्ड: पुलिसिया कुत्तों के रूप में पहचान बना चुका जर्मन शेफर्ड दुनिया के 10 सबसे खतरनाक कुत्तों में से एक है. यह लोगों पर 108 किलो के दबाव से अटैक करता है, जिसके बाद बच पाना मुश्किल होता है. जबकि, इनका वजन 30 से 40 किलो के बीच होता है. कई देशों में इसे पालने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

जर्मन शेफर्ड: पुलिसिया कुत्तों के रूप में पहचान बना चुका जर्मन शेफर्ड दुनिया के 10 सबसे खतर नाक कुत्तों में से एक है. यह लोगों पर 108 किलो के दबाव से अटैक करता है, जिसके बाद बच पाना मुश्किल होता है. जबकि, इनका वजन 30 से 40 किलो के बीच होता है. कई देशों में इसे पालने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

 रॉट वेल्लर प्रजाति कुत्ते शक्तिशाली होने के साथ-साथ बहुत ही तेजी से किसी को काटने में माहिर होते हैं. साल 2014 में अमेरिका में रॉट वेल्लर के काटने से 3 लोगों की मौत हो चुकी है. यह 1460 न्यूटन यानी 148 किलो के दबाव से किसी को काटता है. इसका वजन 35 से 48 किलो के बीच होता है. कई देशों में इसे पालने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

रॉट वेल्लर प्रजाति कुत्ते शक्तिशाली होने के साथ-साथ बहुत ही तेजी से किसी को काटने में माहिर होते हैं. साल 2014 में अमेरिका में रॉट वेल्लर के काटने से 3 लोगों की मौत हो चुकी है. यह 1460 न्यूटन यानी 148 किलो के दबाव से किसी को काटता है. इसका वजन 35 से 48 किलो के बीच होता है. कई देशों में इसे पालने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

 डाबरमैन पिन्स्चर प्रजाति के कुत्ते भी पुलिसिया डॉग होते हैं, लेकिन आम लोग भी इसे घरों में पालने लगे हैं. यह खतरनाक कुत्ता अजनबी लोगों को देखते ही आक्रामक हो जाता है, लेकिन अक्सर मालिकों को देखते ही शांत हो जाता है. इनका वजन 34 से 45 किलो के बीच होता है. कई देशों में इसे पालने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

डाबरमैन पिन्स्चर प्रजाति के कुत्ते भी पुलिसिया डॉग होते हैं, लेकिन आम लोग भी इसे घरों में पालने लगे हैं. यह खतर नाक कुत्ता अजनबी लोगों को देखते ही आक्रामक हो जाता है, लेकिन अक्सर मालिकों को देखते ही शांत हो जाता है. इनका वजन 34 से 45 किलो के बीच होता है. कई देशों में इसे पालने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

 बुलमास्टिफ आक्रामक स्वभाव का कुत्ता होता है, जिसके पैर बहुत ही लंबे होते हैं. इस प्रजाति के कुत्तों का वजन 55 से 60 किलो के बीच होता है. इनका वजन 50 से 59 किलो के बीच होता है.

बुलमास्टिफ आक्रामक स्वभाव का कुत्ता होता है, जिसके पैर बहुत ही लंबे होते हैं. इस प्रजाति के कुत्तों का वजन 55 से 60 किलो के बीच होता है. इनका वजन 50 से 59 किलो के बीच होता है.

 मालाम्यूट प्रजाति के कुत्ते उत्तरी अमेरिका में पाए जाते हैं. आकार में भेड़ियों के समान दिखने वाला मालाम्यूट का वजन 34 से 49 किलो के बीच होता है. इस प्रजाति के कुत्ते इंटेलिजेंट होने के साथ ही एनर्जी और आक्रामकता से भरे होते हैं. यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास की स्टडी के अनुसार 1966 से 1980 के बीच इस कुत्ते के काटने से 5 लोगों की मौत हो चुकी है. इनका वजन 36 से 43 किलो के बीच होता है.

मालाम्यूट प्रजाति के कुत्ते उत्तरी अमेरिका में पाए जाते हैं. आकार में भेड़ियों के समान दिखने वाला मालाम्यूट का वजन 34 से 49 किलो के बीच होता है. इस प्रजाति के कुत्ते इंटेलिजेंट होने के साथ ही एनर्जी और आक्रामकता से भरे होते हैं. यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास की स्टडी के अनुसार 1966 से 1980 के बीच इस कुत्ते के काटने से 5 लोगों की मौत हो चुकी है. इनका वजन 36 से 43 किलो के बीच होता है.

 डॉग्स की कुछ प्रजातियां ऐसी हैं जो भेड़िया और कुत्तों के संकरण से बनी हैं. एक ऐसी प्रजाति वोल्फ हाइब्रिड है. अमेरिका के कई राज्यों में इस प्रजाति के कुत्तों को पालने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, क्योंकि यह किसी पर भी अटैक कर सकते हैं. आंकड़ों की माने तो 1979 से 1998 के बीच इस प्रजाति के कुत्तों के काटने से अमेरिका में 14 लोगों की मौत हो चुकी है. इनका वजन 36 से 56 किलो के बीच होता है.

डॉग्स की कुछ प्रजातियां ऐसी हैं जो भेड़िया और कुत्तों के संकरण से बनी हैं. एक ऐसी प्रजाति वोल्फ हाइब्रिड है. अमेरिका के कई राज्यों में इस प्रजाति के कुत्तों को पालने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, क्योंकि यह किसी पर भी अटैक कर सकते हैं. आंकड़ों की माने तो 1979 से 1998 के बीच इस प्रजाति के कुत्तों के काटने से अमेरिका में 14 लोगों की मौत हो चुकी है. इनका वजन 36 से 56 किलो के बीच होता है.

 बॉक्सर प्रजाति को शिकारी कुत्तों का वंशज कहा जाता है. ये अपने मजबूत जबड़े से किसी को भी अपना शिकार बना सकते हैं. ये कुत्ते सुरक्षात्मक नस्ल के होते हैं. इनकी पहचान अड़ियल कुत्तों के रूप में भी है. इनका वजन 30 से 32 किलो के बीच होता है.

बॉक्सर प्रजाति को शिकारी कुत्तों का वंशज कहा जाता है. ये अपने मजबूत जबड़े से किसी को भी अपना शिकार बना सकते हैं. ये कुत्ते सुरक्षात्मक नस्ल के होते हैं. इनकी पहचान अड़ियल कुत्तों के रूप में भी है. इनका वजन 30 से 32 किलो के बीच होता है.

विज्ञापन

 हस्की प्रजाति के कुत्ते खतरनाक होने के साथ-साथ बेहद ही इंटेलिजेंट होते हैं. इन्हें स्लेज डॉग के रूप में भी जाना जाता है, जो बिना पहियों की गाड़ी को बर्फीले मैदानों में खींचने में माहिर होते हैं. यह जब आक्रामक मूड में होता है तब किसी की भी जान ले सकता है. इस प्रजाति के कुत्ते के कारण अमेरिका में 1979 से 1993 के बीच 15 लोगों की मौत हो चुकी है. इनका वजन 20 से 27 किलो के बीच होता है.

हस्की प्रजाति के कुत्ते खतर नाक होने के साथ-साथ बेहद ही इंटेलिजेंट होते हैं. इन्हें स्लेज डॉग के रूप में भी जाना जाता है, जो बिना पहियों की गाड़ी को बर्फीले मैदानों में खींचने में माहिर होते हैं. यह जब आक्रामक मूड में होता है तब किसी की भी जान ले सकता है. इस प्रजाति के कुत्ते के कारण अमेरिका में 1979 से 1993 के बीच 15 लोगों की मौत हो चुकी है. इनका वजन 20 से 27 किलो के बीच होता है.

 अगर इस प्रजाति के कुत्तों को सही तरीके से ट्रेनिंग दिया जाए तो ये सुरक्षा के लिहाज से बेहतरीन पालतू जानवर साबित हो सकते हैं. लेकिन ट्रेनिंग के आभाव में ये बेहद खतरनाक हो जाते हैं. इस कारण से इन्हें किलिंग मशीन के नाम से भी जाना जाता है. इनका वजन 54 से 90 किलो के बीच होता है.

अगर इस प्रजाति के कुत्तों को सही तरीके से ट्रेनिंग दिया जाए तो ये सुरक्षा के लिहाज से बेहतरीन पालतू जानवर साबित हो सकते हैं. लेकिन ट्रेनिंग के आभाव में ये बेहद खतर नाक हो जाते हैं. इस कारण से इन्हें किलिंग मशीन के नाम से भी जाना जाता है. इनका वजन 54 से 90 किलो के बीच होता है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *