पति क्रिकेटर, पिता बिजनेसमैन, मां करती हैं रेलवे में नौकरी, खुद बीटेक हैं रिवाबा जडेजा

क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा गुजरात के जामनगर की नॉर्थ सीट से भाजपा प्रत्याशी हैं . वोटों की गिनती में वह बढ़त पर हैं और उनके जल्द ही एमएलए बनने की उम्मीद जताई जा रही है. रिवाबा जडेजा का जन्म 5 सितंबर 1990 को गुजरात में हुआ था . उनके पिता हरदेव सिंह सोलंकी एक बिजनेसमैन हैं और मां प्रफुल्लबा सोलंकी भारतीय रेलवे में नौकरी करती थीं.

रिवाबा जडेजा को रीवा सोलंकी के तौर पर भी जाना जाता है. उन्होंने राजकोट में स्थित आत्मीय इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस से मेकैनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. साल 2019 में भारतीय जनता पार्टी की सदस्य बनने से पहले वह राजपूत संगठन, करणी सेना की महिला इकाई की अध्यक्ष थीं. रिवाबा जडेजा के चाचा हरि सिंह सोलंकी गुजरात के कांग्रेस नेता हैं.

रिवाबा जडेजा ने 17 अप्रैल 2017 को भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा से शादी की थी . इन दोनों की मुलाकात एक पार्टी में हुई थी. रविंद्र जडेजा से मिलने से पहले रिवाबा उनकी बहन नैना की बहुत अच्छी सहेली थीं . रविंद्र जडेजा और रिवाबा जडेजा ने एक निजी समारोह में करीबी दोस्तों व परिजनों के बीच शादी की रस्में निभाई थीं.

रिवाबा जडेजा ने साल 2017 में अपनी बेटी को जन्म दिया था . रविंद्र और रिवाबा ने बेटी का नाम ‘निध्‍याना’ रखा है . ‘निध्‍याना’ एक हिंदू नाम है और भारतीय मूल में इसका अर्थ अंतर्ज्ञान, सहज ज्ञान और सहज बोध है. रविंद्र और रिवाबा अपनी बेटी निध्याना को मीडिया लाइमलाइट से दूर रखते हैं और सोशल मीडिया पर भी उसकी ज्यादा फोटोज़ शेयर नहीं करते हैं.

गुजरात की जामनगर उत्तर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्‍याशी रिवाबा जडेजा अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के बिपेंद्रसिंह चतुरसिंह जडेजा से 40,963 के भारी अंतर से जीत गई हैं . बीजेपी को जामनगर उत्तर विधानसभा सीट पर कुल पड़े मतों के 65.5 फीसदी वोट मिले हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें, रिवाबा जडेजा के पति रविंद्र जडेजा के पिता और बहन कांग्रेज पार्टी से संबंधित हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *